रामनाथपुरम के सरकारी अस्पताल में आग, चारों मंजिल से बाहर निकाले मरीज
Tamilnadu Hospital Fire : तमिलनाडु के रामनाथपुरम के सरकारी अस्पताल में आग लग गई। आग लगने के बाद अस्पताल में भगदड़ मच गई। आनन-फानन में मरीजों को अस्पताल से बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि आग एक ब्लाक के पहली मंजिल पर लगी थी। आग लगने के बाद लगभग पूरे अस्पताल में धुआं फैल गया।
आग रामनाथपुरम मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पावर रूम में लगी थी, जिसके कारण पूरी इमारत के अधिकतर हिस्सों में धुआं फैल गया। कुछ ही देर बाद अग्निशमन और बचाव सेवा कर्मियों (फायर ब्रिगेड) ने आग को जल्द ही बुझा दिया लेकिन पूरे वार्ड में धुआं फैलता रहा।
अस्पताल पहुंचे कलेक्टर
आग लगने के बाद ही अस्पताल के कर्मचारियों ने मरीजों को व्हीलचेयर से ब्लॉक से बाहर निकाल दिया। आग लगने की सूचना मिलने के बाद जिला कलेक्टर सिमरनजीत सिंह कहलों भी पहुंचे। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि पैनल रूम में बिजली के शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी।
जिला कलेक्टर ने बताया कि हालांकि आग बुझा दी गई लेकिन धुएं के कारण दूसरी, तीसरी और चौथी मंजिल पर मौजूद मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया। फायर अलार्म सिस्टम को अलर्ट कर दिया गया और स्प्रिंकलर से पानी छोड़ा गया, जिससे आग पर काबू पा लिया गया। फायर एंड रेस्क्यू सर्विस के कर्मियों ने बची हुई आग को बुझाया।
यह भी पढ़ें : कुत्ते को पीटने पर भड़का एनिमल एक्टिविस्ट, दुकान में घुसकर कर दी शख्स की पिटाई
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आगजनी की इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। समय रहते मरीजों को वहां से शिफ्ट कर दिया गया और आग पर काबू पा लिया गया।