whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

उधमपुर में फिल्टर प्लांट से लीक हुई गैस, खाली कराए गए आस-पास के स्कूल

Jammu Kashmir News: उधमपुर जिले के एक फिल्टर प्लांट से सोमवार को गैस लीक होने के बाद आस-पास के स्कूलों को खाली करवा लिया गया है। लीक पर काबू पाने की कोशिश चल रही है। दमकल विभाग के कर्मचारी और पुलिस मौके पर मौजूद हैं।
03:57 PM Jul 22, 2024 IST | Gaurav Pandey
उधमपुर में फिल्टर प्लांट से लीक हुई गैस  खाली कराए गए आस पास के स्कूल
गैस लीक के बाद मौके पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की गाड़ियां

Udhampur Gas Leak : जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में एमईएस के फिल्टर प्लांट से गैस लीक होने की खबर सामने आई है। जानकारी मिलते ही आस-पास के स्कूल बंद कर दिए गए और बच्चों को वहां से दूर ले जाया गया। फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंच गए हैं और लीक पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। जानकारी के अनुसार लीक हुई गैस क्लोरीन है। इंजीनियरिंग टीम लीक को ठीक करने के काम में जुटी हुई है।

घटना को लेकर फायर एंड इमरजेंसी डिपार्टमेंट में असिस्टेंट डायरेक्टर सर्वेश्वर लैंगर ने बताया कि क्लोरीन गैस लीक हुई है। संबंधित इंजीनियरिंग टीम काम कर रही है। अगर क्लाउड बनता है तो उससे निपटने के लिए वॉटर स्प्रे किया जाएगा। फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद हैं। आस-पास के इलाके को खाली करवा लिया गया है। एहतियात बरती जा रही है।

खबर अपडेट की जा रही है।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो