Varanasi Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: वाराणसी से PM नरेंद्र मोदी जीते, कांग्रेस के अजय राय को 1,52,513 वोटों से हराया
"}" data-sheets-userformat="{"2":14781,"3":{"1":0,"3":1},"5":{"1":[{"1":2,"2":0,"5":{"1":2,"2":0}},{"1":0,"2":0,"3":3},{"1":1,"2":0,"4":1}]},"6":{"1":[{"1":2,"2":0,"5":{"1":2,"2":0}},{"1":0,"2":0,"3":3},{"1":1,"2":0,"4":1}]},"7":{"1":[{"1":2,"2":0,"5":{"1":2,"2":0}},{"1":0,"2":0,"3":3},{"1":1,"2":0,"4":1}]},"8":{"1":[{"1":2,"2":0,"5":{"1":2,"2":0}},{"1":0,"2":0,"3":3},{"1":1,"2":0,"4":1}]},"10":1,"11":4,"14":{"1":3,"3":1},"15":"Fira Sans","16":10}" data-sheets-formula="=R[0]C[-3] &" Lokasabha Election Result 2024 LIVE:
आखिरी चरण में हुए थे चुनाव
लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण में 13 सीटों पर मतदान हुआ था। जिसमें से एक नाम वाराणसी का भी शामिल था। इस दौरान 56.35 प्रतिशत लोगों ने वोट डाला था। बता दें कि पीएम मोदी ने 14 मई को वाराणसी से नामांकन किया था। नामांकन से पहले उन्होंने काशी में भव्य रोडशो करते हुए जनता को संबोधित किया था।
काशी के मेरे परिवारजनों ने रोड शो में जो स्नेह और आशीर्वाद बरसाया, वह मेरे जीवन का अविस्मरणीय क्षण बन गया है। pic.twitter.com/dKxsmzX7N4
— Narendra Modi (@narendramodi) May 14, 2024
काशी में उमड़ा था नेताओं का हुजूम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नामांकन के बाद वाराणसी नहीं गए। हालांकि इस दौरान कई केंद्रीय मंत्रियों ने वाराणसी का दौरा किया था। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर एस.जयशंकर, पीयूष गोयल, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पीएम के लिए वोट की मांग की थी। वहीं पीएम मोदी को हराने के लिए विपक्षी दलों ने भी ताबड़तोड़ रैलियां की थीं। काशी में प्रियंका गांधी और डिंपल यादव ने रोड शो किया तो राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने भी रैली को संबोधित किया था।
काशी के मेरे परिवारजनों का हृदय से आभार!
वाराणसी से लगातार तीसरी बार नामांकन कर बेहद उत्साहित हूं। बीते 10 वर्षों में आप सबसे जो अद्भुत स्नेह और आशीर्वाद मिला है, उसने मुझे निरंतर सेवाभाव और पूरे संकल्प के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया है। आपके भरपूर समर्थन और सहभागिता से… pic.twitter.com/W1NQfxMcmb
— Narendra Modi (@narendramodi) May 14, 2024
15 साल से काशी पर है बीजेपी का कब्जा
वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेस ने अजय राय को टिकट दिया है। हालांकि पीएम मोदी पिछले 10 साल से काशी के सांसद हैं। 2014 और 2019 के आम चुनाव में पीएम मोदी ने वाराणसी से जीत दर्ज की थी। इससे पहले 2009 में बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी काशी के सांसद बने थे।
अपनी काशी से मेरा रिश्ता अद्भुत है, अभिन्न है और अप्रतिम है… बस यही कह सकता हूं कि इसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता! pic.twitter.com/yciriVnWV9
— Narendra Modi (@narendramodi) May 14, 2024