काशी में PM Modi की जीत के लिए बीजेपी ने खड़ी की 'फौज', केंद्रीय मंत्री..मुख्यमंत्री सब पहुंचे बनारस
Varanasi Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण का महासंग्राम नजदीक आ गया है। 1 जून को आखिरी चरण में 8 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान होगा। जाहिर है सांतवें चरण में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर है। मगर इस बीच सभी की नजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संसदीय सीट वाराणसी पर टिकी है। पीएम मोदी के गढ़ बने वाराणसी को छीनने के लिए विपक्ष लगातार रैली कर रहा है तो काशी का किला बचाने के लिए केंद्रीय मंत्रियों की फौज ने मोर्चा संभाल लिया है।
विपक्षी दलों ने भरी हुंकार
छठे चरण का मतदान खत्म होने के बाद कई दिग्गज नेताओं ने काशी का रुख किया। प्रियंका गांधी और डिंपल यादव के रोड शो लेकर बीते दिन राहुल गांधी और अखिलेश यादव की रैली ने जमकर सुर्खियां बटोरीं। इसी बीच AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी भी वाराणसी पहुंचे और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोलते नजर आए।
काशी की पुकार
कांग्रेस इस बारजीतेगा INDIA 🇮🇳 pic.twitter.com/kHSxhwAwdA
— UP Congress (@INCUttarPradesh) May 28, 2024
काशी पहुंचे केंद्रीय मंत्री
हालांकि 13 मई को हुए नामांकन के बाद पीएम मोदी काशी नहीं गए। ऐसे में कई केंद्रीय मंत्रियों ने खुद वाराणसी में जमावड़ा लगा दिया और हर वर्ग के लोगों से मिलकर पीएम मोदी के लिए वोट की मांग की।
जेपी नड्डा, बीजेपी अध्यक्ष
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वाराणसी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्रभावित मतदाता सम्मेलन और बुनकर कारिगर महासम्मेलन को संबोधित किया। वहीं संबोधन खत्म होने के बाद बीजेपी अध्यक्ष खुद हुनरमंद कारिगरों से मिलकर सरकार की योजनाओं का फीडबैक लेते नजर आए।
#WATCH | Varanasi, Uttar Pradesh: After offering prayers at Kaal Bhairav Temple, BJP national president JP Nadda says, "...We all know that Kashi is a religious city. Whenever we come here, we get new energy and I always pray that the society should remain prosperous, there… pic.twitter.com/6y5qwJUYI0
— ANI (@ANI) May 27, 2024
एस.जयशंकर, विदेश मंत्री
विदेश मंत्री एस.जयशंकर भी वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर थे। 26-27 मई को उन्होंने बनारस में रहने वाले तमिल समुदाय के लोगों से बातचीत की। इसके अलावा विदेश मंत्री ने काशी में स्थित कांची कामाकोटी मंदिर में भी माथा टेका। वहीं एस.जयशंकर ने बनारसी लोगों के साथ ग्लोबल डिप्लोमेसी पर चर्चा की। साथ ही काशी के शिक्षकों और बच्चों के साथ कई बैठकें करते नजर आए।
So nice to meet representatives of the Tamil community and others at Kanchi Kamakoti temple in Varanasi.
The Kashi Tamil Sangamam has played a valuable role in promoting national integration. Fostering the spirit of 'Ek Bharat-Shreshtha Bharat’ will take our nation forward. pic.twitter.com/oBQ7TalkIa
— Dr. S. Jaishankar (Modi Ka Parivar) (@DrSJaishankar) May 26, 2024
पीयूष गोयल, वाणिज्य एंव उद्योग मंत्री
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी बनारस पहुंच कर काशी के रंग में रंग गए। उन्होंने 'मोदी तेरे नाम बनारस' थीम पर आम जनता से संवाद किया। इसके अलावा पीयूष गोयल ने बनारस के व्यापारी सम्मलेन में हिस्सा लिया। साथ ही उन्होंने वाराणसी के उद्यमियों और उद्योगपतियों से भी बातचीत की।
#WATCH | Varanasi, UP: Union Minister Piyush Goyal takes morning walk and interacts with people, as part of his election campaign.
Varanasi goes to polls on 1st June pic.twitter.com/XvWzlt0yJw
— ANI (@ANI) May 27, 2024
योगी आदित्यनाथ, यूपी के मुख्यमंत्री
केंद्रीय मंत्रियों के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपना ठिकाना लखनऊ से बदलकर वाराणसी और गोरखपुर कर लिया है। वाराणसी पीएम मोदी की सीट है तो गोरखपुर योगी का गढ़। दोनों की सीटों पर अंतिम चरण में चुनाव होंगे। ऐसे में सूबे के सीएम का साथ देने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी वाराणसी का दौरा किया था।
#WATCH | Varanasi: Uttar Pradesh Yogi Adityanath offers prayers at the Kashi Vishwanath Temple pic.twitter.com/PCAECeVKoZ
— ANI (@ANI) May 27, 2024
#WATCH | Varanasi, UP: Madhya Pradesh CM Mohan Yadav says, "Congress and its allies hate Bhagavad Gita. The Supreme Court agreed that this place is of Lord Ram. The whole world knows that India is the land of Lord Ram and Lord Krishna. But, Congress and its allies are not aware… pic.twitter.com/r0ypdnaBZS
— ANI (@ANI) May 26, 2024