Weather Forecast Today: बिहार-बंगाल में होगी बारिश, दिल्ली-यूपी में कैसा रहेगा मौसम?
Weather Forecast Today: भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, आज देश के कई राज्यों में गरज-चमक के साथ बारिश और होने की संभावना है। इस दौरान ओले भी पड़ सकते हैं। विभाग ने कुछ राज्यों में लू का अलर्ट भी जारी किया है। आपके यहां कैसा रहेगा आज का मौसम, आइए जानते हैं...
बिहार-बंगाल में होगी बारिश
IMD के मुताबिक, 21 से 23 मार्च के दौरान पूर्वोत्तर भारत और उपहिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में गरज के साथ बारिश बढ़ेगी। आज बिहार और गंगीय पश्चिम बंगाल में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती हैं।
दैनिक मौसम परिचर्चा (20.03.2024)
YouTube: https://t.co/7cyA1ZFMn4
Facebook: https://t.co/oUHNf6XCO4#weatherupdate #rainfall #hailstorm #WestBengal #Sikkim #Bihar #Jharkhand #odisha #ArunachalPradesh #JammuAndKashmir #HP #UP@moesgoi@DDNewslive@ndmaindia@airnewsalerts pic.twitter.com/2Jl15Pnk0G— India Meteorological Department (@Indiametdept) March 20, 2024
दिल्ली में आज कैसा मौसम रहेगा?
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज आंशिक बदल छाए रहेंगे। यहां न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस, जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। वहीं, नोएडा में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस, जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
Know your Weather
"What is La Nina? "
IMD FAQs gives you answer to many such questions.#weatherFAQ #Weatherupdate #FAQ #LaNina@moesgoi@DDNewslive@ndmaindia@airnewsalerts pic.twitter.com/2ZdR3Dxi2N
— India Meteorological Department (@Indiametdept) March 20, 2024
अरुणाचल प्रदेश-मणिपुर में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, आज से 26 मार्च के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। विभाग के मुताबिक, 21 और 23 मार्च के दौरान अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा या बर्फबारी की संभावना है।
हिमाचल-उत्तराखंड में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, 21 से 24 मार्च के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की वर्षा या बर्फबारी की संभावना है। विभाग के मुताबिक, 21, 22 और 24 मार्च को पंजाब में और 24 मार्च को हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश (UP) में छिटपुट हल्की वर्षा होने की संभावना है।
यूपी में 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं
विभाग के मुताबिक, आज जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में छिटपुट ओलावृष्टि की भी संभावना है। इसके साथ ही, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में तेज सतही हवाएं (25-35 किमी प्रति घंटे) चलने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: जब इंदिरा गांधी को हराने के लिए रायबरेली में उतरीं राजमाता…पूर्व PM को भी लगा था झटका
सामान्य से नीचे है तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक, ओडिशा, छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से 7-9 डिग्री सेल्सियस, जबकि पूर्वी मध्य प्रदेश, पूर्वी विदर्भ, तेलंगाना, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल में 2-4°C नीचे हैं। अगले 4-5 दिनों के दौरान महाराष्ट्र में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2-4 डिग्री सेल्सियस का इजाफा होने की संभावना है।
कच्छ और सौराष्ट्र में लू का अलर्ट
मौसम विभाग ने कच्छ और सौराष्ट्र में आज लू चलने की संभावना व्यक्त की है। इसके साथ ही, विभाग ने कहा है कि 23 और 24 मार्च को दक्षिण पश्चिम राजस्थान में लू चलने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: जब मेघालय की जनता ने ‘हिटलर’ को दिला दी जीत, चुनाव आयोग भी रह गया हैरान