whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

West Bengal Lok Sabha Election Result: पश्चिम बंगाल में बीजेपी को बड़ा झटका, दीदी का चला जादू

Bengal Chunav Result: देश में लोकसभा चुनावों को लेकर वोटों की गिनती चल रही है। पश्चिम बंगाल में कुल 42 लोकसभा सीट हैं, जहां टीएमसी ने अधिक सीटों पर बढ़त बनाई है। वहीं, भाजपा और कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है।
05:00 AM Jun 04, 2024 IST | Amit Kasana

West Bengal Lok Sabha Chunav Updates: पश्चिम बंगाल की 42 सीटों पर चुनाव परिणाम सामने आ रहे हैं। इसके तहत राज्य में भाजपा को बड़ा झटका लगा है, जबकि ममता दीदी का जादू चला है। अबतक के चुनावी रुझानों में बंगाल में 30 सीटों पर टीएमसी और 11 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है, जबकि अन्य के खाते में एक सीट जा सकती है। देखें सीट वाइज कौन उम्मीदवार आगे और कौन पीछे?

Advertisement

यहां देखें: कश्मीर से कन्याकुमारी तक सभी 543 सीटों की पल-पल की अपडेट  

Advertisement

नंबर लोकसभा सीट आगे पीछे 
1डायमंड हार्बरअभिषेक बनर्जी (TMC)अभिजीत दास (BJP)
2उत्तरी कोलकाताबंद्योपाध्याय सुदीप (TMC)तापस रॉय (BJP)
3बहरामपुरयूसुफ पठान (TMC)अधीर रंजन चौधरी (Congress)
4कृष्णानगरमहुआ मोइत्रा (TMC)अमृता राव (BJP)
5जादवपुरसयानी घोष (TMC)डॉ. अनिर्बान गांगुली (BJP)
6बर्धमान-दुर्गापुरआजाद कीर्ति झा (TMC)दिलीप घोष (BJP)
7तमलुकअभिजीत गंगोपाध्याय (BJP)देबांगशु भट्टाचार्य (TMC)
8झारग्रामकालीपाड़ा सारेन (खेरवाल) (TMC)डॉ. प्रणत टुडू (BJP)
9अलीपुरद्वारमनोज तिग्गा (BJP)प्रकाश चिक बराक (TMC)
10आरामबागबैग मिताली (TMC)अरूप कांति दीगर (BJP)
11आसनसोलशत्रुघ्न सिन्हा (TMC)एसएस अहलुवालिया (BJP)
12उलुबेरियासजदा अहमद (TMC)अरुणोदय पॉल चौधरी (BJP)
13बालुरघाटसुकांत मजूमदार (BJP)बिप्लब मित्र (TMC)
14बनगांवशांतनु ठाकुर (BJP)विश्वजीत दास (TMC)
15बांकुराअरूप चक्रवर्ती (TMC)डॉ. सुभाष सरकार (BJP)
16बारासातकाकोली घोष दस्तीदार (TMC) स्वपन मजूमदार (BJP)
17बर्धमान पूरबडॉ. शर्मिला सरकार (TMC)असीम कुमार सरकार (BJP)
18बैरकपुरपार्थ भौमिक (TMC)अर्जुन सिंह (BJP)
19बसीरहाटएसके नुरुल इस्लाम (TMC)रेखा पात्रा (BJP)
20बीरभूमशताब्दी रॉय (TMC)देबतनु भट्टाचार्य (BJP)
21बिष्णुपुरखान सौमित्र (BJP)सुजाता मंडल (TMC)
22बोलपुरअसित कुमार मल (TMC)पिया साहा (BJP)
23कूचबिहारजगदीश चंद्र बर्मा बसुनिया (TMC)निसिथ प्रमाणिक (BJP)
24दार्जिलिंगराजू बिस्ता (BJP)गोपाल लामा (TMC)
25दमदमसौगत रे (TMC)सिलभद्र दत्त (BJP)
26घाटालअधिकारी दीपक (देव) (TMC)डॉ. हिरण्मय चट्टोपाध्याय (BJP)
27हुगलीरचना बनर्जी (TMC)लॉकेट चटर्जी (BJP)
28हावड़ाप्रसून बनर्जी (TMC)डॉ रथिन चक्रवर्ती (BJP)
29जलपाईगुड़ीडॉ. जयंत कुमार रॉय (BJP)निर्मल चंद्र रॉय (TMC)
30जंगीपुरखलीलुर्रहमान (TMC)मुर्तजा हुसैन बोकुल (Congress)
31जॉयनगरप्रतिमा मोंडल (TMC)अशोक कंडारी (BJP)
32कांथीअधिकारी सौमेंदु (BJP)उत्तम बारिक (TMC)
33कोलकाता दक्षिणमाला रॉय (TMC)देबाश्री चौधरी (BJP)
34मालदा दक्षिणईशा खान चौधरी (TMC)श्रीरूपा मित्रा चौधरी (निर्भया दीदी) (BJP)
35मालदा उत्तरखगेन मुर्मू (BJP)प्रसून बनर्जी (TMC)
36मथुरापुरबापी हलधर (TMC)अशोक पुरकैत (BJP)
37मेदिनीपुरजून मालियाह (TMC)अग्निमित्र पॉल (BJP)
38मुर्शिदाबादअबू ताहिर खान (TMC)एमडी सलीम (लेफ्ट)
39पुरुलियाज्योतिर्मय सिंह महतो (BJP)शांतिराम महतो (TMC)
40रायगंजकार्तिक चंद्र पॉल (BJP)कल्याणी कृष्ण (TMC)
41रानाघाटजगन्नाथ सरकार (BJP)मुकुट मणि अधिकारी (TMC)
42श्रीरामपुरकल्याण बनर्जी (TMC)कबीर शंकर बोस (BJP)

ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी की सरकार

फिलहाल यहां ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी की सरकार है। बंगाल में कुल 294 विधानसभा सीट हैं, पिछले विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी यहां तीसरी बार जीतकर सीएम बनी हैं। वहीं, 2019 के लोकसभा चुनाव नतीजों पर नजर डालें तो बंगाल में 22 सीट पर टीएमसी, 18 सीटों पर बीजेपी और 2 सीटों पर कांग्रेस पार्टी जीती थी। यहां 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान हुआ था।

बंगाल की प्रमुख लोकसभा सीटें

सीएम ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से टीएमसी के उम्मीदवार हैं। 2009 से यह सीट तृणमूल कांग्रेस के पास है। 2014 से अभिषेक बनर्जी इस सीट पर जीत संसद पहुंचते आए हैं। इस बार बीजेपी ने उनके सामने बॉबी कुमार दास को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं, कोलकाता दक्षिण लोकसभा सीट पर 25 साल से टीएमसी का कब्जा है। वर्तमान में यहां की माला रॉय सांसद है, पार्टी ने उन्हें दोबारा चुनावी मैदान में उतारा है। बीजेपी ने इस सीट से देबाश्री चौधरी को मैदान में उतारा है।

Advertisement

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो