whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

11558 पद, 35000 सैलरी, रेलवे ने निकली बंपर वैकेंसी; जानें कब से करें आवेदन और क्या रहेगी क्वालिफिकेशन?

Sarkari Naukari Notification: इंडियन रेलवे में 11 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है। 12वीं पास और ग्रेजुएट आवेदन कर पाएंगे। सरकारी नौकरी के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन आ गया है। इसमें आवेदन करने की तारीख समेत कई जानकारियां दी गई हैं।
09:36 AM Sep 06, 2024 IST | Khushbu Goyal
11558 पद  35000 सैलरी  रेलवे ने निकली बंपर वैकेंसी  जानें कब से करें आवेदन और क्या रहेगी क्वालिफिकेशन
भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन ही एक्सेप्ट किए जाएंगे।

RRB Recruitment 2024 Details: रेलवे में भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। भर्ती का नोटिफिकेशन रिलीज हो गया है। 11 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां होंगी। 12वीं पास और ग्रेजुएट अप्लाई कर सकेंगे। ऑनलाइन एप्लिकेशन रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की ऑफिशियल वेबसाइट rrbapply.gov.in पर मिलेगा।

रेलवे की ओर से अभी शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जल्दी ही ऑफिशियली रिक्रूटमेंट का विज्ञापन भी जारी हो जाएगा। स्टेशन मास्टर, TC, ट्रेन क्लर्क और जूनियर क्लर्क आदि नॉन-टेक्निकल पद भरे जाने हैं। 12वीं पास युवाओं के लिए 3445 पद खाली हैं। ग्रेजुएट कर चुके नौजवान 8113 पदों के लिए आवेदन करेंगे। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 14 सितंबर से शुरू हो जाएंगे।

उम्र और शैक्षणिक योग्यता

शॉर्ट नोटिफिकेशन के अनुसार, भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 12वीं और मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री अनिवार्य है। आवेदक को टाइपिंग आनी चाहिए और उसे कंप्यूटर ऑपरेट करना आना चाहिए। ऑनलाइन वर्किंग की आवेदक को अच्छी जानकारी होनी चाहिए। 12वीं पास आवेदन की उम्र 18 से 30 साल और ग्रेजुएट आवेदक की उम्र 18 से 33 साल के बीच होनी चाहिए।

सैलरी, फीस, सेलेक्शन प्रोसेस

नोटिफिकेशन के अनुसार, 12वीं पास आवेदक को सेलेक्शन होने पर 19900 से 21700 रुपये के बीच सैलरी मिलेगी। ग्रेजुएट आवेदक को 29200 से 35400 रुपये के बीच सैलरी मिलेगी। वहीं पद के अनुसार अलग-अलग वेतन होगा। आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी आवेदक को 500 रुपये फीस देनी होगी। OBC, EWS, SCST, ट्रांसजेंडर, पूर्व सैनिकों और महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये होगा। सेलेक्शन के लिए 2 लेवल पर ऑनलाइन एग्जाम होगा। एग्जाम में पास होने वाले टाइपिंग और एप्टीट्यूड टेस्ट देंगे। इसे क्लीयर करने वालों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होने के बाद मेडिकल टेस्ट होगा। इसमें पास होने वाले आवेदकों की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

कैसे करें भर्ती के लिए आवेदन?

  • रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट rrbapply.gov.in पर लॉगइन करें।
  • होमपेज पर 'ऑनलाइन अप्लाई करें' लिंक पर टैप करें।
  • एप्लिकेशन फॉर्म को पूरा भरें। डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • दोनों प्रोसेस पूरे करने के बाद पेमेंट सबमिट करें।
  • पेमेंट होने के बाद सबमिट बटन पर टैप करें।
  • फॉर्म सबमिट होते ही इसका प्रिंट या PDF सव कर लें।
Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो