रेलवे में निकली बंपर भर्तियां! B.Ed वालों को मिलेगी सरकारी नौकरी, देखें आवेदन का तरीका
Sarkari Naukari: रेलवे में मिनिस्ट्रियल और आईसोलेटेड कैटेगरी के अंतर्गत कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इन पदों में पीजीटी, टीजीटी, चीफ लॉ ऑफिसर, पब्लिक प्रोसिक्यूटर, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, लाइब्रेरियन, और प्राइमरी रेलवे टीचर शामिल हैं। भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी 2025 से शुरू होगी, और इच्छुक अभ्यर्थी 6 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क का भुगतान भी इसी तारीख तक किया जा सकेगा।
क्या होनी चाहिए योग्यता?
रेलवे ने कुल 1036 पदों पर आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 12वीं क्लास पास होनी चाहिए। इसके अलावा संबंधित सब्जेक्ट में बैचलर, मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए। टीचिंग पदों के लिए बीएड, डीएलएड या टीईटी एग्जाम पास होना जरूरी है। इसके अलावा, योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक भर्ती नोटिफिकेशन देख लेना चाहिए।
ये भी पढ़ें: Naukri: SBI में निकली 13000 से ज्यादा वैकेंसी, जानें कैसे करें अप्लाई
कितना लगेगा शुल्क?
सभी वर्गों के लिए आवेदन फीस अलग अलग रखी गई है, जनरल, OBC और EWS के लिए 500 रुपये फीस रखी गई है। वहीं, SC और ST के लिए 250 रुपये फीस रखी गई है। परीक्षा फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग मोड से किया जा सकता है। सामान्य, ओबीसी को रिफंड 400 और एससी, एसटी को 250 रुपये स्टेज I एग्जाम में के बाद रिफंड कर दिया जाएगा।
रेलवे भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 33-48 साल के बीच होनी चाहिए, जिसकी गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी। चुने गए उम्मीदवारों को पद के अनुसार 19,900 से 47,600 रुपये महीना सैलरी मिलेगा। अभी इसके लिए आवेदन खोल नहीं गए हैं, जैसे ही आवेदन खोले जाएंगे उसकी जानकारी ऑफिशियल साइट पर अपडेट कर दिया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स तैयार करके रख लें।
ये भी पढ़ें: Sarkari Naukri: 12वीं पास के लिए बिहार पुलिस में निकली वैकेंसी, सैलरी 92000 रुपये तक