whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Aloo Methi Paratha: सिर्फ मेथी नहीं, आज ट्राय करें आलू के साथ नई पराठा रेसिपी, स्वाद में है बेहद स्वादिष्ट!

08:17 AM Jan 06, 2023 IST | Simran Singh
aloo methi paratha  सिर्फ मेथी नहीं  आज ट्राय करें आलू के साथ नई पराठा रेसिपी  स्वाद में है बेहद स्वादिष्ट

Aloo Methi Paratha Recipe: सर्दियों में ज्यादातर लोगों की पसंद पराठा होता है। इनमें सबसे ज्यादा मेथी, गोभी, मूली या आलू से बने पराठें को पसंद करने वाले लोगों हैं। इस मौसम में गरमा गरम नाश्ता खाना सभी को पसंद होता है।

अगर आप भी उनमें से हैं जो पराठा खाना काफी पसंद करते हैं तो आप मेथी पराठा ट्राय कर सकते हैं, लेकिन इस बार इसे एक नई रेसिपी के साथ बनाएं जिसमें आपको आलू भी मिलाना होगा। आज के नाश्ते में आप आलू मेथी पराठा बना सकते हैं। ये स्वाद में स्वादिष्ट और बनाने में आसान रेसिपी है। आइए आलू मेथी पराठा बनाने की रेसिपी बताते हैं।

और पढ़िए –CES 2023: धांसू फीचर्स की Citizen CZ Smartwatch लॉन्च, जानिए कीमत से लेकर सबकुछ

Aloo Methi Paratha ingredients in Hindi

  • आलू
  • मेथी पत्ता
  • गेहूं का आटा
  • प्याज
  • हरी मिर्च
  • धनिया पत्ती
  • धनिया पाउडर
  • जीरा पाउडर
  • गरम मसाला
  • लाल मिर्च पाउडर
  • चाट मसाला
  • आवश्यकतानुसार तेल
  • स्वादानुसार नमक

Aloo Methi Paratha Recipe in Hindi

आलू मेथी पराठा बनाने के लिए सबसे पहले मेथी के पत्तों को तोड़कर या कट करके अच्छी तरह से पानी में धो लें। इसके बाद आटा गूंदने के लिए एक बर्तन में 2 कप के करीब आटा लें। इसमें नमक, हल्का सा तेल और मेथी के पत्तों को डालकर आटा गूंद लें। इसक बाद करीब 15 मिनट के लिए आटा ढककर छोड़ दें।

अब अंदर स्टफिंग के लिए 2 से 3 उबले हुए आलू लें। अगर उबले हुए नहीं है तो पहले उबाल लें। इसके बाद आलू को छीलकर अच्छी तरह से मैश करें। इसमें बारीक हरी मिर्च काटकर डालें, साथ ही प्याज और धनिया पत्तियों को भी बारीक काटकर मिला दें। मसालों में लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला, धनिया पाउडर, हरी मिर्च, जीरा पाउडर, चाट मसाला और स्वादानुसार नमक मिलाकर स्टफिंग तैयार कर लें।

अब पराठा बनाने के लिए गैस पर तवा या पैन रखें। अब आटे की लोई बनाकर उसे थोड़ा बेलें। इसके बाद इसमें आलू की बनाई स्टफिंग को डालकर अच्छे से चारों तरफ से फोल्ड कर दें। अब जिस तरह से आप रोटी बेलते हैं ठिक वैसे ही लेकिन आराम से इसे रोटी की तरह बेल लें। अब तवे पर रखकर पका लें। दोनों तरह से घी या मर्जी अनुसार तेल का यूज कर सुनहरा रंग होने तक पराठा पका लें। इस तरह से आलू मेथी का पराठा तैयार है, आप इसे हरी चटनी के साथ सर्व कर सकते हैं।

और पढ़िए – ट्रेंडिंग से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

(Diazepam)

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो