वायरल रील से पकड़े गए अवैध हथियार, हवाई फायरिंग का बनवाया था वीडियो
Solapur News : सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए अजीबोगरीब रील बनाते हैं। कुछ तो रील बनाने के लिए अपनी ही नहीं दूसरों की भी जान खतरे में डाल देते हैं। ऐसे ना जाने कितने लोगों पर पुलिस कार्रवाई कर चुकी है लेकिन इस तरह की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही। अब ताजा मामला महाराष्ट्र के सोलापुर से सामने आया है। यहां रील बनाने के चक्कर में शख्स बुरी तरह फंस गया है, उसके घर से हथियारों का जखीरा पकड़ा गया है।
सोलापुर में एक शख्स रात के वक्त रील बनाने के लिए फायरिंग करता दिखाई दिया। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कई लोग एक जगह खड़े हैं। वहां कई गाड़ियां भी खड़ी हैं। इसी बीच एक शख्स पिस्टल लेकर फायरिंग करता है। इसके साथ ही वह फायिरंग करने का वीडियो भी रिकॉर्ड करवा रहा है।
वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो सोलापुर पुलिस हरकत में आई और शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद छापेमारी के दौरान शख्स के घर में बड़ी संख्या में हथियार मिले। बताया गया कि शख्स ने मोहोल तालुका में हवाई फायरिंग की थी।
सोलापुर पुलिस ने मोहोल तालुका में हवाई फायरिंग करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है ।
मोहोल तालुक में रील बनाने के इरादे से हवाई फायरिंग की गई थी।
पुलिस ने छापेमारी की तो कई अवैध हथियार बरामद हुए हैं।#Solapur pic.twitter.com/Wu1xqbuw8R
— Avinash Tiwari (@TaviJournalist) January 7, 2025
प्रशांत तुकाराम भोसले को बिना लाइसेंस के हथियार रखने के मामले में मुखबिर से सूचना मिली थी और उसका वीडियो भी वायरल हुआ था। पुलिस निरीक्षक हेमंत शेडगे को जानकारी मिली तब यह एक्शन लिया गया। गिरफ्तार आरोपी प्रशांत भोसले को अदालत में पेश किया गया तो उन्हें दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें : World Tallest Woman विमान में स्ट्रेचर पर क्यों? इंस्टाग्राम के वीडियो में खुला राज
बताया गया कि शख्स पर सरकारी कर्मचारियों पर हमला, अवैध और खतरनाक हथियार रखना, आतंक फैलाना, नकली शराब बनाना और बेचना और चोरी जैसे अपराध दर्ज हैं। प्रशांत भोसले के घर की तलाशी लेने पर एक ब्लैक स्पॉटिंग राइफल और 4 जिंदा कारतूस और पिस्तौल, मैगजीन और 7 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। जांच में सामने आया कि प्रशांत भोसले पर सोलापुर जिले के साथ-साथ मुंबई, पुणे, सांगली, कोल्हापुर, रत्नागिरी जिलों में गंभीर अपराध दर्ज हैं।