Best Drinks for Lung: ये 5 ड्रिंक्स होते हैं फेफड़ों के लिए फायदेमंद, रोज करें अपनी डाइट में शामिल
Best Drinks for Lung: अपनी डाइट में अगर आप कुछ खास फल और सब्जियों और फलों के जूस और लिक्विड को शामिल करते हैं, तो ये आरतो हेल्दी बनाने में मदद कर सकता है। विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर जूस फेफड़ों को साफ करने, सूजन को कम करने और बीमारियों से लड़ने में आपकी मदद कर सकता है। साथ ही आपकी इम्यूनिटी भी मजबूत होती है और सांस की बीमारी को कम करने में आपकी मदद कर सकती है। आइए जानते हैं कौन-कौन से जूस और लिक्विड को आप अपनी डाइट को शामिल कर सकते हैं।
हल्दी वाला दूध
हल्दी वाला दूध आरामदायक और एंटीऑक्सीडेंट गुणों भरपूर होता है। ये फेफड़ों के सुजन को कम करता है और यह सांस से जुड़ी समस्याओं से दूर रखता है। इसलिए ये फेफड़ों की समस्याओं से परेशान लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।
ये भी पढ़ें- मशरूम में छुपे हैं कई राज, कोलेस्ट्रॉल से लेकर कैंसर के खतरे को करता है कम
चुकंदर का जूस
चुकंदर का जूस पोषक तत्वों से भरपूर होता है, जिसमें विटामिन ए, सी और बी शामिल होता है। साथ ही इसमें पोटेशियम और मैग्नीशियम भी मौजूद होते हैं। ये जूस फेफड़ों की हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है।
सेब का जूस
अगर आप सुबह के समय सेब का जूस पीते हैं, तो ये आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। इसमें विटामिन, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होता है। साथ ही सेब में मौजूद फाइबर आपके पेट को साफ रखता है।
ग्रीन स्मूदी
पत्तेदार सब्जियों और फलों को मिलाकर बनी ग्रीन स्मूदी पोषक तत्वों से भरपूर होती है। पालक, स्ट्रॉबेरी और मूंगफली को मिलाकर अगर आप यह स्मूदी बनाते हैं, तो यह आपके फेफड़ों के लिए काफी फायदेमंद हो सकती है क्योंकि इसमें कई पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं।
नींबू और अदरक की चाय
अदरक एंटीबायोटिक गुणों से भरपूर होता है।अदरक आपके फेफड़ों में सूजन को कम करने और शरीर को गर्म रखने में मदद करता है। वहीं, नींबू विटामिन सी से भरपूर होता है इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है। इसलिए आप
ये भी पढ़ें- 30 दिनों में बढ़ता कोलेस्ट्रॉल होगा कम! आज से ही डाइट में शामिल करें ये 5 Seeds
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।