whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

न रगड़ना, न घंटों की मेहनत सिर्फ 5 रुपये में मिलने वाले नींबू से हटाएं टाइल्स के दाग

Cleaning Tiles Tips: घर की सफाई को लेकर हर कोई कड़ी मेहनत करता है, लेकिन टाइल्स के दाग दिखने में कितने गंदे लगते हैं। इसके लिए नींबू का नुस्खा अपना कर देखें।
10:15 PM May 14, 2024 IST | Deepti Sharma
न रगड़ना  न घंटों की मेहनत सिर्फ 5 रुपये में मिलने वाले नींबू से हटाएं टाइल्स के दाग
टाइल्स की सफाई के टिप्स Image Credit: Freepik

Cleaning Tiles Tips: बाथरूम की साफ सफाई घर के रख-रखाव का एक जरूरी हिस्सा है। जैसे हम बेडरूम, रसोई की साफ-सफाई का ध्यान रखते हैं, ठीक वैसे ही बाथरूम की सफाई का भी ध्यान रखें। बाथरूम की सफाई का हाइजीन से भी बहुत सीधा संबंध है.

ऐसे में अपने बाथरूम (Bathroom) और उसके टाइल्स को साफ करने के लिए अपने घर में ही मौजूद चीजों का यूज कर सकते हैं। बाथरूम की सफाई में आपके घर की रसोई में मौजूद कई चीजें बहुत असरदार हैं।

बाथरूम के गंदे टाइल्स (Tiles) को साफ करने के लिए स्टीम क्लीनर, ब्लीच या अमोनिया जैसे केमिकल क्लीनिंग एजेंट का यूज भी कर सकते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं घर की गंदी टाइल्स के लिए नींबू का नुस्खा...

नींबू से सफाई करें

बाथरूम की टाइल्स को साफ करने के लिए नींबू के रस का प्रयोग कर सकते हैं। इसके लिए बेकिंग सोड़ा और नींबू का रस मिलाकर टाइल्स को चमका सकते हैं।

ये भी पढ़ें-  वॉटर पार्क जाते समय बरतें 5 सावधानियां, वरना हो सकता है स्किन इंफेक्शन

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो