whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Facial at Home: 53 रुपये में होगा फेशियल! घर पर ऐसे मिलेगा पार्लर जैसा Glow

Facial at Home: क्या आप भी घर पर ही पार्लर जैसा ग्लो चाहते हैं? अगर हां, तो इसके लिए सिर्फ 53 रुपये खर्च करने होंगे और फिर घर पर ही अपने चेहरे का नूर बढ़ा सकेंगे। आइए जानते हैं।
11:12 AM Oct 30, 2024 IST | Simran Singh
facial at home  53 रुपये में होगा फेशियल  घर पर ऐसे मिलेगा पार्लर जैसा glow
घर पर फेशियल

Facial at Home: फेस्टिव सीजन के दौरान एक तस्वीर में सिर्फ लड़की खूबसूरत लगे ये जरूरी नहीं है, लड़के भी अपनी स्मार्टनेस को दिखाने के लिए पहले से तैयारी कर सकते हैं। चेहरे का नूर सिर्फ महिलाएं ही नहीं बल्कि पुरुष भी बढ़ाने का हक रखते हैं। हालांकि, ज्यादातर लड़के 10-20 रुपये के साबुन में पैसे लगाकर स्मार्ट बनते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो सैलोन जाकर अच्छा खासा खर्च करके आते हैं। वहीं, महिलाएं भी ब्यूटी पार्लर जाकर मोटा खर्च करके आती हैं।

Advertisement

अगर आप भी उनमें से एक हैं जो अपने चेहरे के ग्लो को बढ़ाने के लिए अच्छा खासा खर्च कर देते हैं तो इस फेस्टिव सीजन में उन पैसों को बचा सकते हैं। सिर्फ 53 रुपये में ही घर पर फेशियल को अपना सकते हैं। जी हां, आज हम आपके लिए सिर्फ 53 रुपये का फेशियल लेकर आए हैं, जिससे फेस का ग्लो बढ़ाया जा सकता है।

घर पर करें 53 रुपये का पूरा फेशियल

आप घर पर आसानी से फेशियल कर सकते हैं। इसके लिए किसी की न तो मदद लेनी पड़ेगी और ना ही जेब पर ज्यादा भार डालना होगा। बस 6 चीजों की जरूरत होगी, जिनकी कीमत 10 से 3 रुपये हैंय़

Advertisement

  • 10 रुपये वाला गुलाब जल
  • 10 रुपये वाला फेस स्क्रब पैकेट
  • 10 रुपये वाला नोज स्ट्रिप
  • 10 रुपये वाला नीम फेस पैक
  • 10 रुपये वाला इंस्टेंट ग्लो पील ऑफ मास्क
  • 3 रुपये वाली विटामिन ई कैप्सूल

ये भी पढ़ें- आपकी स्किन ऑयली है या ड्राई? ऐसे पता लगाकर रखें त्वचा का ख्याल

Advertisement

कैसे करें अप्लाई?

  1. सबसे पहले अपने चेहरे को गुलाब जल से साफ करें।
  2. इसके बाद फेस पर स्क्रब लगा लें और कुछ देर तक रखें।
  3. करीब 10 मिनट बाद फेस को अच्छे से वॉश कर लें।
  4. नाक पर नोज स्ट्रिप को थोड़ी दे लगाकर रखें फिर हटा दें।
  5. इससे ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स हट जाएंगे।
  6. इसके बाद नीम का फेस पैक लगाएं, थोड़ी देर में चेहरा वॉश कर लें।
  7. अब फेस पर इंस्टेंट ग्लो पील ऑफ मास्क लगाएं।
  8. अच्छे से फेस को साफ करने के बाद विटामिन ई कैप्सूल लगा लें।

ये भी पढ़ें- Skin Care Tips: ग्लोइंग स्किन के लिए फॉलों करें ये 3 स्किन केयर रूटीन

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो