Holi 2025 Recipe: होली पर गुझिया खाकर हो गए हैं बोर? एक बार ट्राय करें चाट की ये 7 चटपटी रेसिपी
Holi 2025 Recipe: होली के त्योहार की धूम हर जगह छा रही हैं। लोगों में इस रंग के त्योहार का उत्साह भी देखने को मिल रहा हैं। अगर आप इस साल मिठाई और नमकीन बना कर और खिला कर बोर हो चुके हैं, तो आप इस बार 7 चाट रेसिपी ट्राई कर सकते हैं। जो आपकी होली के त्योहार की मस्ती को दोगुना कर देगी। आइए नजर डालते हैं ये चटपटे और स्वादिष्ट चाट रेसिपी की ओर जो आपकी होली पार्टी के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं।
प्याज कचौरी चाट

Image Source: Freepik
प्याज कचौरी चाट एक टेस्टी और चटपटी रेसिपी है। जो आजकल सभी को बेहद पसंद आती है। ये स्वादिष्ट और क्रिस्पी डिश आप चाहें तो अपनी होली पार्टी पर बना सकते हैं। साथ ही प्याज कचौरी चाट में आपको तीखा, मीठा, खट्टा स्वाद एक साथ मिलेगा।
पापड़ी चाट
Image Source: Freepik
आजकल कई तरह की चाट बनती हैं, जिनमें से पापड़ी चाट बहुत ही पसंद की जाने वालो में से है। अक्सर पापड़ी चाट का नाम सुनते ही लोगों के मुंह में पानी आ जाता है। लेकिन अब आप चाहे तो मार्केट जैसे स्वाद वाली चाट घर पर ही बना सकते हैं। साथ ही आप इसको अपनी होली पार्टी में भी शामिल कर सकते हैं।
समोसा चाट
Image Source: Freepik
गर्मागर्म चाय के साथ आपने समोसों का तो मजा कई बार लिया होगा। लेकिन इस बार आप ट्राई करें ये समोसा चाट। समोसा चाट बनाने के लिए सिर्फ चटनी, दही और कुछ मसालों की जरूरत होती है। यह झटपट तैयार की जा सकती हैं।
आलू टिक्की चाट
Image Source: Freepik
होली के टाइम में आप इस क्रिस्पी मजेदार आलू टिक्की का मजा ले सकते हैं। ये आलू चाट बड़े से लेकर बच्चों तक को बेहद पसंद आती है। इस चाट को आप मिनटों में तैयार कर सकते हैं।
आलू दही चाट
Image Source: Freepik
आलू एक ऐसी सब्जी है, जो हर किसी के किचन में आपको आसानी से मिल जाएगी। क्योंकि आलू का इस्तेमाल कई तरह से किया जाता है। फिर चाहे व्रत हो या फिर सुबह झटपट कुछ बनाना हो, आप आलू चाट को अपनी पार्टी में शामिल कर सकते हैं।
छोले चाट
Image Source: Freepik
अगर आप चाट खाने और बनाने के शौकीन हैं, तो आप ये छोले चाट की रेसिपी अपना सकते हैं। इसे बनाना भी बेहद आसान है। आप छोले को उबालकर फ्रिज में रख सकते हैं और मेहमान आने पर तुरंत बना सकते हैं।
दही सेव पूरी
Image Source: Freepik
दही बटाटा सेव पूरी स्नैक्स जितने स्वादिष्ट हैं, उतने ही हेल्दी भी हैं। इसे बनाने के लिए आपको पांच चीजों की जरूरत है - हरी चटनी, लाल चटनी, सेव, पूरी और दही। ये आपके होली स्नैक्स के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता हैं।
ये भी पढ़ें-Holi 2025 Recipe: इस बार बनाएं ये क्रिस्पी क्रंची मठरी, स्वाद चख मेहमान हो जायेंगे दीवाने !