whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Instant Breakfast Recipe: सिर्फ 5 मिनट में बनकर तैयार स्वादिष्ट नाश्ता, जानें आसान रेसिपी

Masala Uttapam Recipe: कभी मसाला उत्तपम ट्राई किया है, जो दिखने में रंग-बिरंगा और टेस्टी होता है। जब खाएंगे तो बनाने वाले की उंगलियां चाटते रह जाएंगे। इसके अलावा ये बनाने में भी आसान है और ज्यादा मेहनत भी नहीं लगती है। 
06:00 AM Jun 27, 2024 IST | Deepti Sharma
instant breakfast recipe  सिर्फ 5 मिनट में बनकर तैयार स्वादिष्ट नाश्ता  जानें आसान रेसिपी
मसाला उत्तपम रेसिपी Image Credit: Freepik

Masala Uttapam Recipe: रोज-रोज नई रेसिपी कहां से लाएं, ऐसा आप डेली सोचती होंगी। क्योंकि गर्मियों की हॉलीडे चल रही हैं और बच्चों को कुछ न कुछ हेल्दी और टेस्टी चाहिए। ऐसे में आपने मसाला उत्तपम कभी बनाकर खाया है। इन दिनों ये लाइट नाश्ते के रूप में इस्तेमाल किया जाता है और काफी पसंद भी किया जा रहा है।

स्कूल खुलने के बाद आप चाहे तो बच्चों को उनके टिफिन बॉक्स में मसाला उत्तपम बनाकर दे सकती हैं। कुछ को इसे बनाने में समस्या आती है, लेकिन, अगर आपको बिल्कुल भी मसाला उत्तपम बनाना नहीं आता है। तो टेंशन न लें। आज हम आपको घर पर ही बनाने की रेसिपी बताएंगे और सबसे अच्छी बात है ये बहुत आसान रेसिपी है।

सामग्री

1 कप तैयार उत्तपम बैटर (इडली या डोसा बैटर)

1 छोटा प्याज, बारीक कटा हुआ

1 छोटा टमाटर, बारीक कटा हुआ

1 छोटा शिमला मिर्च, बारीक कटा हुआ

1 हरी मिर्च, बारीक कटी हुई (वैकल्पिक)

1/4 कप धनिया पत्ती, बारीक कटी हुई

नमक स्वादानुसार

तेल या घी उत्तपम सेंकने के लिए

कैसे करें तैयारी

सभी सब्जियों को बारीक काट लें और उन्हें एक बाउल में मिलाएं। इस मिश्रण में थोड़ा नमक डालें और अच्छी तरह मिलाएं।

बैटर तैयार करें

अगर बैटर पहले से तैयार नहीं है, तो इडली या डोसा बैटर लें और उसमें थोड़ा पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें।

तवा गर्म करें

एक नॉन-स्टिक तवा या पैन को मध्यम आंच पर गरम करें और उस पर थोड़ा तेल या घी डालें।

उत्तपम बनाएं

तवा गरम होने पर बैटर को तवे पर डालें और गोलाकार में फैलाएं। बैटर मोटा रखें ताकि उत्तपम अंदर से अच्छी तरह पक सके।

मसाला डालें

ऊपर से कटी हुई सब्जियों का मिश्रण डालें और हल्के से दबाएं ताकि सब्जियां बैटर के साथ चिपक जाएं।

सेंकें

उत्तपम को ढककर 2-3 मिनट तक पकाएं। जब नीचे की तरफ से सुनहरा और कुरकुरा हो जाए, तब उत्तपम को पलटें और दूसरी तरफ से भी सुनहरा होने तक पकाएं।

इन चीजों के साथ परोसें

तैयार मसाला उत्तपम को गरमा-गरम नारियल चटनी या सांभर के साथ परोसें। यह झटपट बनने वाली मसाला उत्तपम रेसिपी आपके नाश्ते को स्वादिष्ट और पौष्टिक बनाएगी।

ये भी पढ़ें-  Instant Breakfast Recipe: सिर्फ 5 मिनट में तैयार हो जाएगा स्वादिष्ट नाश्ता, जानें आसान रेसिपी

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो