Skin Care Tips: कियारा आडवाणी ने शेयर किए ग्लोइंग स्किन के लिए दादी के नुस्खे, जानें एक्सपर्ट की राय
Skin Care Tips: कियारा आडवाणी अपनी ग्लोइंग स्किन और खूबसूरत बालों के लिए सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक फंक्शन में कियारा आडवाणी ने अपनी दादी के ब्यूटी सीक्रेट्स और खुद के टिप्स और ट्रिक्स के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि वह अपने ऑफ-ड्यूटी लुक के लिए थोड़ा सा ब्लश, ढेर सारा मस्कारा और कभी-कभी ग्लॉस का इस्तेमाल करती हैं।
कियारा आडवाणी ने अपनी दादी के नुस्खे के बारे बताते हुए कहा कि थोड़ा सा बेसन, थोड़ा सा दूध या उसके ऊपर की मलाई और थोड़ा सा शहद लें, एक पेस्ट बनाएं और इसे अपने चेहरे पर लगाएं। उन्होनें ये भी कहा कि मुझे लगता है कि ये सबसे अच्छा डिटॉक्स मास्क है, जो मेरी दादी ने मुझे दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि आप जो भी फल या सब्जी खा रहे हैं, उसके छिलके उतारने के बाद उसे अपने चेहरे पर रगड़ें ये आपकी त्वचा के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
द एस्थेटिक क्लीनिक की कंसल्टेंट डर्मेटोलॉजिस्ट, कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजिस्ट और डर्मेटो-सर्जन डॉ. रिंकी कपूर ने बताया कि बेसन, दूध या मलाई और शहद से बने इस होममेड मास्क का कम्प्रेहैन्सिव रूप से इस्तेमाल किया जाता है। इसके इसके कई फायदे हैं, जो नेचुरल डिटॉक्स मास्क माना जाता है। उन्होंने कहा कि ऐसा माना जाता है कि यह घर पर बना मास्क आपकी त्वचा को साफ करने, डेड स्किन को हटाने और आपकी त्वचा को हेल्दी और हाइड्रेट करने में मदद कर सकता है। बेसन में एक्सफोलिएटिंग गुण होते हैं, जो इसे एक नेचुरल एक्सफोलिएटर बनाते हैं।
इस मास्क को महीने में एक या दो बार इस्तेमाल करने की सलाह देते हुए डॉ. कपूर ने बताया कि यह मास्क आमतौर पर सुरक्षित माना जाता है, लेकिन ये हर तरह की त्वचा के लिए सही नहीं हो सकता है। हर किसी की त्वचा का प्रकार और बनावट अलग-अलग होती है। साथ ही ज्यादा इस्तेमाल से त्वचा में जलन, मुहांसे, फुंसी, लालिमा, सूखापन और पिगमेंटेशन की समस्या जैसे कई तरह के साइड इफेक्ट हो सकते हैं। इसलिए इसका इस्तमाल ध्यान से करें।