whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

भोपाल के हाई प्रोफाइल स्कूल में 8 साल की मासूम से रेप, मुख्यमंत्री मोहन यादव हुए सख्त, दिए कड़े निर्देश

Bhopal High Profile School 8 Year Old Minor Girl Rape Case: भोपाल के हाई प्रोफाइल बोर्डिंग स्कूल के हॉस्टल में 8 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप के मामले को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जांच के सख्त निर्देश दिए हैं।
12:51 PM May 01, 2024 IST | Pooja Mishra
भोपाल के हाई प्रोफाइल स्कूल में 8 साल की मासूम से रेप  मुख्यमंत्री मोहन यादव हुए सख्त  दिए कड़े निर्देश
सीएम मोहन यादव हुए सख्त

Bhopal High Profile School 8 Year Old Minor Girl Rape Case: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के हाई प्रोफाइल स्कूल से रेप का दिल दहला देने वाला मामला है। यहां एक फेमस बोर्डिंग स्कूल के हॉस्टल में 8 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप हुआ है, इनता ही रेप के बाद बच्ची को काफी बुरी तरह से धमकाया गया। बच्ची की मां ने मिसरोद थाने में FIR दर्ज करवाई है। अब इस मामले को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जांच के सख्त निर्देश दिए हैं।

सीएम के निर्देश पर SIT का गठन

इस मामले की जांच को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश देते हुए SIT का गठन करने के लिए कहा है। गठित SIT ही 8 साल की नाबालिग से हुए इस दुष्कर्म के मामले की जांच करेगी। इस SIT की अध्यक्षता एसीपी मिसरोद रजनीश कश्यप करेगी। थाना प्रभारी मिसरोद और मिसरोद एसआई श्वेता शर्मा इस SIT के सदस्य होंगे। इस बात की जानकारी मिसरोद टीआई मनीष भदौरिया ने दी है। उन्होंने बताया कि मासूम की मेडिकल रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। इस मामले की जांच के लिए मेडिकल से जुड़े विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है। इस केस से जुड़े 164 लोगों के बयान दर्ज किए जाएंगे। स्कूल की सीसीटीवी फुटेज को जब्त कर खंगाला जाएगा। इसके अलावा 3-4 दिन का पूरा CDR है एक-एक मिनट को देखा जा रहा है। सबूत जुटाने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।

पुलिस वाले का नाम आया सामने 

पीड़ित बच्ची की मां ने बताया कि FIR दर्ज करवाए 12 घंटे बीत गए हैं, लेकिन इसके बाद भी आरोपी फरार है। इस मामले में अब एक पुलिसवाले का भी नाम सामने आया है। इस मामले में एसआई प्रकाश राजपूत पर भी FIR दर्ज हुई है। प्रकाश राजपूत पर मामले को दबाने का आरोप लगा है। पीड़ित मां ने बताया कि प्रकाश राजपूत ने उन पर समझौता कराने के दबाव बनाया था।

यह भी पढे़ं: शर्मनाक! बच्ची से इतनी ‘गंदी’ हरकत, हाई प्रोफाइल स्कूल में रेप पर सियासत गरमाई; पूर्व CM कमलनाथ भड़के

क्या बोली स्कूल की डायरेक्टर?

वहीं मामला सामने आने के बाद स्कूल की डायरेक्टर प्रियंका मोदी ने इन सभी आरोपों को झूठा करार दिया है। उनका कहना है कि उन्हें गलत तरीके से फंसाया जा रहा है। स्कूल पर दाग लगाना बहुत आसान है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर स्कूल में बच्ची के साथ गलत हुआ है तो वह बच्ची के साथ खड़ी हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा मांगे गए सभी सीसीटीवी फुटेज दे दिए गए हैं। इसके साथ प्रियंका मोदी ने कहा कि जिस महिला ने आरोप लगाया है, उसका क्रिमिनल रिकॉर्ड पता लगा लीजिए। क्योंकि बच्ची की मां ने 19 अप्रैल को एडमिशन करवाया, फिर 29 अप्रैल को स्कूल से बच्ची को ले गई। एडमिशन के समय भी पूरे दस्तावेज जमा नहीं किए गए थे।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो