मध्य प्रदेश में जल्द बढ़ेगा मेडिकल टूरिज्म! मुख्यमंत्री मोहन यादव का दावा, जानिए कैसे?
MP CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बीते दिन एमपी सीजी न्यूरो सोसायटी के वार्षिक सम्मेलन न्यूरोकोन सोनकोन-2024 में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव वर्चुअली शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि मेडिकल सेक्टर में न्यूरोलॉजिस्ट की एक बहेद अहम भूमिका है। उन्होंने आगे कहा कि मध्य प्रदेश में मेडिकल सेक्टर का तेजी से विस्तार हो रहा है। प्रदेश में बड़ी संख्या में नए मेडिकल कॉलेज शुरू किए गए हैं।
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना
हर युवा के सपने को लगेंगे पंख
आवेदन करने की अंतिम तारीख
10 नवंबर 2024विजिट करें 👇https://t.co/NY9f4Tu2G6@PMOIndia@DrMohanYadav51#CMMadhyaPradesh #pminternshipscheme pic.twitter.com/W7T8ljOPwC
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) November 9, 2024
कई मेडिकल कॉलेज अभी निर्माणाधीन
सीएम मोहन यादव ने कहा कि पहले जहां राज्य में गिनती के ही मेडिकल कॉलेज हुआ करते थे, वहीं प्रदेश में काफी बड़ी संख्या में नए मेडिकल कॉलेज शुरू किए गए है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों सिवनी, नीमच और मंदसौर में मेडिकल कॉलेजों का शुभारंभ किया गया है। इसके अलावा राज्य में कई मेडिकल कॉलेज अभी निर्माणाधीन है और जल्द ही बनकर तैयार हो जाएंगे। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने देश के अलग-अलग स्थानों से आए न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टरों को उज्जैन के भौगोलिक और धार्मिक महत्व के बारे में भी विस्तार से बताया।
यह भी पढ़ें: ‘दुनिया को बेहतर बनाने की कला है इंजीनियरिंग’, कार्यक्रम में बोले MP के राज्यपाल मंगुभाई पटेल
मध्य प्रदेश में बढ़ेगा मेडिकल टूरिज़्म
सीएम मोहन यादव ने कहा कि उज्जैन विज्ञान की नगरी रही है। यह शहर प्राचीन समय से काल गणना का केंद्र रहा है। राज्य सरकार द्वारा उज्जैन में साइंस सिटी भी विकसित की जा रही है। इसके अलावा यहां आईटी का सैटेलाइट कैंपस भी शुरू होने जा रहा है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि आने वाले समय में मध्य प्रदेश का मेडिकल टूरिज़्म बढ़ेगा, क्योंकि राज्य में हाई कैटेगिरी की मेडिकल सुविधाएं सुलभ होंगी। उन्होंने कहा कि बाबा महाकाल की पावन नगरी में इस तरह के बड़े लेवल के कान्फ्रेंस का आयोजन राज्य के लिए गौरव की बात है।