उज्जैन के नागरिकों को CM मोहन यादव ने खास अंदाज में दी दीवाली की बधाई; दिव्यांग दंपत्ति की मांग को किया पूरा
CM Mohan Yadav Special Way Diwali Congratulated to Ujjain People: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बीते दिन दीपावली के मौके पर बेहद खास तरीके से प्रदेश के लोगों को त्योहार की बधाई दी है। दरअसल, उन्होंने सीएम मोहन यादव अपने गृह नगर उज्जैन शहर में पैदल भ्रमण करके लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने नागरिकों को दीपावली की मिठाई खिलाई है। सीएम मोहन यादव ने शहर के फ्रीगंज शहीद पार्क टॉवर चौक समेत कई इलाकों का पैदल भ्रमण किया और लोगों के साथ फोटो खिंचवाई। इसके साथ ही उन्होंने दुकानदारों और नागरिकों को स्वदेशी प्रोडक्ट को प्रोत्साहित करने का संदेश दिया है।
सीएम मोहन यादव पर फूलों की बारिश
इस दौरान उज्जैन शहर के नागरिकों के चेहरे पर मुख्यमंत्री से मिलने की खुशी को साफ देखा जा सकता था। इसका घटना की कई वीडियो भी सामने आई है। इन वीडियो में मुख्यमंत्री मोहन यादव से मिलते हुए नागरिकों में आत्मीयता की सरोबार देखा जा सकता था। कई जगाहों पर नागरिकों की तरफ सीएम मोहन यादव पर फूलों की बारिश की गई। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कई दुकानों के अंदर जाकर दुकान उनके संचालकों से मुलाकात की। इस दौरान सीएम मोहन यादव फ्रीगंज के श्री प्रकटेश्वर महादेव मंदिर और श्री राम लक्ष्मण मंदिर में भी गए और भगवान के दर्शन कर पूजा-अर्चना की।
यह भी पढ़ें: ‘MP सरकार सरदार पटेल जैसे महापुरुषों के आदर्शों को अपनाकर लगातार बढ़ रही है आगे’, बोले मुख्यमंत्री मोहन यादव
दिव्यांग दंपत्ति की मांग को किया पूरा
वहीं उज्जैन के फ्रीगंज में भ्रमण कर रहे सीएम मोहन यादव को देखकर दिव्यांग दंपत्ति परमानंद और रेखा प्रजापत ने उनसे कार्तिक मेला क्षेत्र में अपने स्वरोजगार के लिए एक दुकान उपलब्ध कराने की मांग की। दिव्यांग दंपत्ति की इस मांग पर सीएम मोहन यादव ने तुरंत कलेक्टर नीरज कुमार सिंह को बुलाकर उन्हें दिव्यांग दंपति को उनकी मांग के अनुसार दुकान उपलब्ध कराने का निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान यादव की सहजता सरलता देखकर नागरिक अभिभूत थे।