MP में नए साल से दौड़ेंगी सरकारी बसें, यात्रियों को मिलेंगी सभी लेटेस्ट सुविधाएं
MP Government Bus Service: मध्य प्रदेश में 19 साल से बंद सरकारी बस सेवा फिर शुरू करने की तैयारी है। सीएम मोहन यादव ने बुधवार को मुख्य सचिव अनुराग जैन, परिवहन विभाग के एसीएस एसएनस मिश्रा सहित अन्य अधिकारियों की बैठक ली। बताया कि अगली कैबिनेट बैठक में सरकारी बसों का प्रस्ताव मंजूरी के लिए रखा जाएगा। जनवरी 2025 तक बसें सड़क पर दौड़ने लगेंगी।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया यह बसें ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्र में चलाई जाएंगी। यात्री सुविधा को विशेष महत्व दिया जाएगा। टिकट बुकिंग और बस ट्रैकिंग के लिए लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का यूज किया जाएगा। ताकि यात्रियों को आसानी हो। नियम शर्तों का पालन न करने पर बस ऑपरेटर्स के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
तीन बसों का संचालन
सीएम ने अन्य राज्यों में संचालित बस सेवा की भी जानकारी ली। इसके साथ ही परिवहन विभाग के अफसरों को निर्देश दिया कि समय-सीमा तय कर जरूरी व्यवस्थाएं कर लें। एमपी में भी जल्द यात्री बस सेवा शुरू करेंगे। इंटर सिटी, इंट्रा सिटी और अन्तरराज्यीय यात्री बसें चलाई जाएंगी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज मुख्यमंत्री निवास, समत्व भवन में प्रदेश में नवीन यात्री बस सेवा आरंभ करने और इसकी संगठनात्मक संरचना, दायित्व तथा संचालन के संबंध में बैठक ली।@DrMohanYadav51 #CMMadhyaPradesh #MadhyaPradesh pic.twitter.com/mzRZAu30N8
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) December 11, 2024
राज्य स्तरीय होल्डिंग कंपनी
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली राज्य स्तरीय होल्डिंग कंपनी इनका मैनेजमेंट देखेगी। डिस्ट्रिक्ट लेवल पर निगरानी के लिए परिवहन समितियां गठित की जाएंगी। राज्य और संभाग स्तरीय कार्यालय में कंट्रोल और कमांड सेंटर स्थापित किए जाएंगे।
डिवीजन लेवल पर ट्रेनिंग सेंटर
बसों का संचालन पीपीपी मॉडल पर किया जाएगा। इसके लिए नोटिफाईड रूटस पर ऑपरेटर चयन के लिए टेंडर निकाले जाएंगे। परमिट और संचालन में कंपनी सहयोग करेंगी। बस स्टाफ को प्रशिक्षित करने डिवीजन लेवल पर ट्रेनिंग सेंटर बनाए जाएंगे।
ये सुविधाएं मिलेंगी
ऑपरेटर ऐप, वीडियो ऑडिट सॉफ्टवेयर, फील्ड ऑडिट डैशबोर्ड की भी व्यवस्था रहेगी। बस-ऑटो-टैक्सी-मेट्रो के लिए बुकिंग प्लेटफार्म, ऑनलाइन ई-बुकिंग और मॉनिटरिंग के लिए बोर्ड का इस्तेमाल करेंगी। अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा, एसएन मिश्रा, प्रमुख सचिव संजय शुक्ला, मनीष रस्तोगी प्रमुख सचिव, विधि एनपी सिंह मौजूद थे।
ये भी पढ़ें- MP: भोपाल में कड़ाके की ठंड ने बदला स्कूलों का समय, जारी किया आदेश