whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

इंदौर की सड़कों पर निकली इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पकड़ा स्टीयरिंग

Electric Double Decker Bus on Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर में प्रदेश की पहली इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस का ट्रायल शुरू कर दिया गया है।
11:21 AM Oct 21, 2024 IST | Pooja Mishra
इंदौर की सड़कों पर निकली इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस  कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पकड़ा स्टीयरिंग

Electric Double Decker Bus on Indore: मध्य प्रदेश की शान कहे जाने वाले इंदौर के लोगों को राज्य सरकार द्वारा एक बड़ी सौगात की गई। दरअसल, शहर में प्रदेश की पहली इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस का ट्रायल शुरू कर दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस को अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AICTSL) द्वारा शुरू किया गया है। अलगे एक महीने तक इस बस का ट्रायल किया जाएगा। इसके बाद फैसला होगा कि शहर के किन रूट पर इन बसों का संचालन किया जाएगा। यह जानकारी प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दी है।

Advertisement

सड़क पर निकली इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस

इतना नहीं कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ट्रायल के पहले दिन ही इस इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस में सफर किया। इस दौरान उनके साथ शहर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव और बाकी के अधिकारी मौजूद रहे। बीते शाम AICTSL कैम्पस में इन बसों को दुल्हन की तरह सजाया गया और फिर ट्रायल के लिए सड़क पर निकला गया। इस दौरान शहर के लोगों ने मोबाइल से फोटो वीडियो लेना शुरू कर दिया। पहले दिन बस रवाना होने से पहले मंत्री विजयवर्गीय ने स्टेरिंग की पूजा की। इसके बाद महापौर भार्गव के साथ बस में सवार हो गए।

Advertisement

यह भी पढ़ें:शिवराज चौहान को पीएम मोदी ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, बड़े प्रोजेक्ट की करेंगे मॉनिटरिंग

Advertisement

इंदौर शहर को दी बड़ी सौगात

इस दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यह इंदौर शहर की बड़ी सौगात है। इस शहर में किसी समय टेम्पो चलते थे, फिर नगर सेवा आई और यहां सिटी वैन चलने लगी। इसके बाद में सिटी बस आई और अब इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस आ गई। राज्य सरकार ने मास पब्लिक ट्रांसपोर्ट आयतें पर विचार करते हुए डबल डेकर बस मंगवाई है। अभी इसका ट्रायल किया जा रहा है, बस में तमाम लोग बैठे है ट्रायल रन के बाद सभी मिलकर तय करेंगे कि यह शहर के लिए सही है या नहीं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि यह ठीक रही तो 4 बस और मंगवाएंगे, उसमें एक पिंकी बस रहेगी, जो सिर्फ महिलाओं को लिए रहेगी।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो