खजुराहो में बड़ा दांव चलने की तैयारी में INDIA गठबंधन; पूर्व IAS बनेंगे सपा-कांग्रेस के सारथी?
Khajuraho Lok Sabha Election : लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मध्यप्रदेश की खजुराहो लोकसभा सीट से विपक्षी इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार का फॉर्म रद्द हो गया है। इसके बाद से विपक्ष आगे की रणनीति बनाने में जुटा हुआ है। इसी बीच यहां से निर्दलीय उम्मीदवार आरबी प्रजापति वरिष्ठ कांग्रेस नेता जीतू पटवारे से मिलने पहुंचे। बता दें कि इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे के तहत खजुराहो सीट समाजवादी पार्टी (सपा) के हिस्से में आई थी। उसने यहां से मीरा यादव को टिकट दिया था, लेकिन उनका नामांकन खारिज हो गया है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी, खजुराहो ने सपा प्रत्याशी मीरा यादव का चुनावी नामांकन खारिज कर दिया है। अब भाजपा के वीडी शर्मा के सामने कोई मज़बूत प्रत्याशी नहीं बचा है। #bjp #election #samajvadiparty #vdsharma #khajuraho #mpnews #loksabha #thejournalist #electioncommission pic.twitter.com/Avw6muYygR
— The Journalist (@Journalist_av) April 6, 2024
जीतू पटवारी से बंद कमरे में बातचीत हुई है। प्रजापति ने आरोप लगाया है कि भाजपा उन पर नामांकन फॉर्म वापस लेने का दबाव बना रही है। वहीं, इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार का नामांकन रद्द होने को लेकर पटवारी ने कहा कि इससे साफ दिख रहा है कि भाजपा कितना ज्यादा डरी हुई है। उन्होंने कहा कि खजुराहो से इंडिया गठबंधन का उम्मीदवार चुनाव लड़ेगा। हम किस प्रत्याशी को समर्थन देंगे इसे लेकर समय आने पर ऐलान कर दिया जाएगा। पटवारी ने यह भी कहा कि हम किसी निर्दलीय को नहीं बल्कि किसी पार्टी को समर्थन देंगे।
खजुराहो लोकसभा चुनाव में BJP के इशारें पर #इंडिया_गठबंधन के प्रत्याशी का नामांकन रद्द करने के बाद अब अन्य प्रत्याशियों को अपना नामांकन वापस लेने हेतु डराया धमकाया जा रहा है!
दरअसल ईमानदार/पारदर्शी चुनाव व्यवस्था से #भाजपा का भरोसा उठ गया है! इसीलिए, देश लोकतंत्र और संविधान की… pic.twitter.com/xAb44QADiM
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) April 7, 2024
प्रजापति को समर्थन दे सकता है इंडिया गठबंधन
बता दें कि आरबी प्रजापति रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हैं। खजुराहो लोकसभा सीट पर वह ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक पार्टी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे हैं। मीरा यादव का नामांकन रद्द होने के बाद जीतू पटवारी व आरबी प्रजापति की मुलाकात से माना जा रहा है कि इंडिया गठबंधन प्रजापति को समर्थन दे सकता है। वह निर्दलीय भी नहीं हैं तो कांग्रेस की उस शर्त को भी पूरा करते हैं। प्रजापति ने भारतीय निर्वाचन आयोग से भी इस बात की शिकायत की है कि भाजपा की ओर से उन पर नामांकन वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है।
भाजपा की ओर से सांसद वीडी शर्मा हैं उम्मीदवार
भाजपा ने इस सीट से वीडी शर्मा को उम्मीदवार बनाया है। शर्मा ही यहां के मौजूदा सांसद भी हैं। उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती मीरा यादव को ही माना जा रहा था। लेकिन मीरा का नामांकन खारिज होने के बाद यह लगभग तय हो गया था कि यह सीट एक बार फिर भाजपा के खाते में ही जानी है। लेकिन, अगर इंडिया गठबंधन प्रजापति को समर्थन दे देता है तो एक तरह से उस की दावेदारी कहीं न कहीं मजबूत होगी।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता ने फिर साधा BJP की Kangna Ranaut पर निशाना
ये भी पढ़ें: आम चुनाव का कैसा होगा परिणाम? जानिए क्या है AI का अनुमान
ये भी पढ़ें: यूपी में 15 सालों के सियासी आंकड़े, BJP का था कांग्रेस जैसा हाल