IND vs AUS: पर्थ टेस्ट मैच से पहले उड़ी ऑस्ट्रेलिया की नींद! रोहित शर्मा के साथ आ रहा है गंभीर का 'ब्रह्मास्त्र'
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को लेकर काउंटडाउन शुरू हो गया है। इस सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर को वाका के मैदान पर खेला जाएगा। इस मुकाबले पर पूरी दुनिया की निगाह टिकी हुई है। टीम इंडिया के लिए ये सीरीज काफी ज्यादा अहम है। टीम इंडिया की निगाह इस सीरीज को 4-1 से जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने पर है। वहीं, टीम इंडिया के लिए पर्थ टेस्ट मैच से पहले एक गुड न्यूज आई है।
टीम इंडिया के लिए खुशखबरी
दैनिक भास्कर ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के साथ मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया रवाना हो सकते हैं। इस सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से होगी। हालांकि उन्हें टीम में शामिल करने का फैसला एक टेस्ट मैच के बाद लिया जाएगा।
🚨EXCLUSIVE🚨
"He should be on the flight to Australia" says Sourav Ganguly on Mohammed Shami@BoriaMajumdar @SGanguly99 @MdShami11 #SouravGanguly #AUSvsIND #BorderGavaskarTrophy2024 pic.twitter.com/iSaWzPmWvr
— RevSportz Global (@RevSportzGlobal) November 16, 2024
BCCI के सूत्र अनुसार, पर्थ टेस्ट मैच से पहले रोहित शर्मा टीम से जुड़ सकते हैं। उनके साथ मोहम्मद शमी भी ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो सकते हैं। रोहित शर्मा निजी कारणों की वजह से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना नहीं हुए थे। टीम के अन्य सदस्य ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं। रोहित शर्मा के पर्थ टेस्ट मैच में खेलने को लेकर भी संशय बना हुआ है।
रणजी में किया है शानदार प्रदर्शन
मोहम्मद शमी करीब एक साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। हाल में ही वो बंगाल के लिए मध्य प्रदेश के लिए खेलते हुए नजर आए थे। इस दौरान उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 19 ओवर में 54 रन देकर 4 विकेट झटके थे। वहीं, दूसरी इनिंग में उन्होंने 24.2 ओवर में 102 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे।
Breaking!
Mohammed Shami is game-ready. He looked absolutely fine while bowling. He bowled 44 overs across two innings and never did he look out of rhythm or facing any fitness issues. He hardly came out of the ground for a breather: Bengal coach Laxmi Ratan Shukla.… pic.twitter.com/ZmRLygES9k
— RevSportz Global (@RevSportzGlobal) November 16, 2024
दोनों देशों की टीम
ऑस्ट्रेलिया की टीम
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिच मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क।
भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यू ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर।