Madhya Pradesh: लड़की को 2 महीने में दो बार हुआ प्यार, दोनों से कर ली शादी, जानें कौन बना 'हमसफर'
नीरज काकोटिया, मध्यप्रदेश
Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के बालाघाट इलाके में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां खैरलांजी थाना इलाके में एक युवती दो बार प्रेम विवाह किया। दूसरी बार जब शादी करने के बाद जब वह थाने पहुंची तो उसका पहला पति भी वहां आ धमका। इसके बाद पुलिस थाने में जमकर हंगामा हुआ। घंटों चले इस फिल्मी सीन के बाद पुलिस अधिकारियों ने युवती से उसकी रजामंदी पूछी तो उसने नए प्रेमी के साथ रहने की इच्छा जताई।
युवती के लापता होने की शिकायत पुलिस से की गई थी
जानकारी के अनसुार इस मामले में रोहित उपवंशी ने पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस के अनुसार लड़सड़ा निवासी रोहित का दावा है कि उसका पिंडकेपार की रहने वाली युवती से पिछले 8 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है। दोनों ने 25 अक्टूबर 2024 को कोर्ट मैरिज की थी। इसके बाद करीब 2 महीने दोनों साथ भी रहे। हाल ही में युवती अपनी मां की तबीयत खराब होने की बात कहकर अपने मायके गई थी, जिसके बाद वह उससे बात नहीं कर रही है और न ही वापस उसके घर लौट रही है।
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में होगा फेंगल तूफान का असर; बारिश और बर्फीली हवाओं के साथ पड़ेगी कड़ाके की ठंड
युवती ने 2 माह में की दूसरी बार कोर्ट मैरिज
रोहित उपवंशी ने अपनी कथित पत्नी के लापता होने की शिकायत खैरलांजी पुलिस थाने में दी थी। पुलिस जांच के दौरान इस मामले में उस समय नया मोड़ आ गया जब पुलिस ने युवती को अपने नए प्रेमी राहुल बुरडे के साथ पकड़ा। युवती ने पुलिस को राहुल के साथ रहने की बात कही। हाल ही में युवती ने राहुल के साथ कोर्ट में दूसरी शादी कर ली। इस बात का पता पहले पति को चला तो उसने पुलिस को दोबारा शिकायत की।
दोनों पतियों ने युवती पर जताया अपना अधिकार
पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया, जहां दोनों पतियों ने जमकर हंगामा किया और युवती पर अपना अधिकार जताया। कई घंटे चले बहस के बाद पुलिस अधिकारियरों ने युवती से उसकी रजामंदी पूछी। युव्रती ने भविष्य में राहुल के साथ रहने की बात कही। पुलिस दोनों शादियों के कोर्ट के दस्तावेजों का सत्यापन कर रहे हैं। दोनों पक्षों के परिजनों के बयान भी लिए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: ‘हिंदू हूं… हमें अपनों के लिए आवाज उठानी चाहिए’, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर बोले एक्टर सोनू सूद