whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Swachh Bharat Mission: Recycle और Reuse हो रहा है भोपाल का कचरा, जानें क्या है मोहन सरकार की पॉलिसी

Swachh Bharat Abhiyan In Bhopal: लोगों से प्लास्टिक वेस्ट इकट्ठा करने और उसे रीसाइक्लिंग करने के लिए नगर निगम एक रोचक शुरुआत कर रहा है। नगरीय विकास विभाग सफाई अभियान के तहत कई कदम उठा रहा है।
04:01 PM Sep 04, 2024 IST | Deepti Sharma
swachh bharat mission  recycle और reuse हो रहा है भोपाल का कचरा  जानें क्या है मोहन सरकार की पॉलिसी
Waste material recycle and reuse

Swachh Bharat Abhiyan In Bhopal: प्रदेश के लगातार विकास कार्यों में मोहन सरकार जुटी हुई है। इसी के तहत प्रदेश में साफ-सफाई रहे, इसके लिए कई कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। दरअसल, शहरों में किए जा रहे निर्माण या पुनर्निर्माण कार्य से निकलने वाले मलवे को विध्वंस अपशिष्ट/डिमोलिशन वेस्ट कहा जाता है। नगरीय विकास विभाग द्वारा इस वेस्ट का रीसाइक्लिंग और रियूज किया जा रहा है। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत इस काम को करने के लिए नगरीय निकाय द्वारा ठोस कदम उठाए गए हैं।

निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट ईंटों, टाइल्स, पेवर ब्लॉक्स आदि को आकार देते हुए “वेस्ट टू वेल्थ’’ में बदलाव किया जा रहा है। नगरीय निकाय द्वारा निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट (सी एण्ड डी वेस्ट) को दोबारा इस्तेमाल करने योग्य उत्पाद बनाये जा रहे हैं, ताकि कहीं खुले में मलबे के ढेर न लगें और पर्यावरण भी साफ-सुथरा रहे। नगरीय निकाय द्वारा यह अपशिष्ट मलबा संग्रहण वाहन (Waste Debris Collection Vehicle) द्वारा प्रोसेसिंग प्लांट तक लाया जाता है। इसके लिये नगरीय निकायों द्वारा टोल-फ्री हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किए गए हैं।

प्रदेश में चलेगा अधियान 

प्रदेश में स्वच्छ भारत, मिशन शहरी के अंतर्गत नगरीय निकायों द्वारा "सी" एण्ड "डी" अपशिष्ट संग्रहण के लिए अभियान चलाया गया। "सी" एण्ड "डी" संग्रहण के लिए सोशल मीडिया और नगर में काम कर रहे कचरा वाहन से व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। शहरी क्षेत्र में अनधिकृत रूप से पड़े "सी" एण्ड "डी" वेस्ट का संग्रहण कर प्र-संस्करण इकाई तक परिवहन किया गया। निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट उठवाने के लिए निर्धारित शुल्क नागरिकों द्वारा जमा किया गया। प्रदेश के 372 नगरीय निकायों ने 1318 स्थानों पर अनधिकृत रूप से "सी" एण्ड "डी" वेस्ट को मार्क किया। नगरीय निकाय द्वारा 2428 टन "सी" एण्ड "डी" का संग्रहण कर प्र-एडिशन इकाई तक वाहनों के माध्यम से परिवहन किया गया।

ये भी पढ़ें- CM मोहन यादव के पिता के बाद केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान के चाचा का निधन, यहां होगा अंतिम संस्कार

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो