लोकसभा चुनाव को लेकर सख्त हुए मध्य प्रदेश के चुनाव अधिकारी, जानें कहां चलेंगे मतदाता जागरुकता अभियान?
Madhya Pradesh Voter Jagrukta Abhiyan: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन काफी सख्ती के साथ काम कर रहा है। हाल ही में प्रदेश के मुख्य निवार्चन पदाधिकारी अनुपम राजन ने विभाग के अधिकारियों के साथ खास बैठक की। इस बैठक में उन्होंने आधिकारियों को निर्देश देते हुए उन 26 जिलों के 75 विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाने को कहा, जहां विधानसभा चुनाव में 75 प्रतिशत से कम मतदान हुआ था।
मतदाता जागरूकता अभियान
➡️प्रदेश के सभी जिलों में विविध गतिविधियों के माध्यम से #LokSabhaElections2024 में मतदान के लिए किया जा रहा प्रेरित
मजबूत लोकतंत्र की यही पहचान
शत- प्रतिशत मतदाता करें मतदान @rajivkumarec@ECISVEEP @CollectrBarwani#ChunavKaParv #DeshKaGarv pic.twitter.com/nrGA1J6m1Q— Chief Electoral Officer, Madhya Pradesh (@CEOMPElections) March 19, 2024
पदाधिकारी का आधिकारियों को निर्देश
पदाधिकारी अनुपम राजन ने आधिकारियों से कहा कि लोकसभा चुनाव में निर्चावन टीम को उन क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाना होगा, जहां विधानसभा चुनाव में 75 प्रतिशत से कम मतदान हुआ। राज्य के 26 जिलों के कुल 75 विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं, जहां विधानसभा चुनाव में 75 फिसदी से कम वोटिंग हुई थी। पदाधिकारी के अनुसार निर्चावन टीम को लोकसभा निर्वाचन-2024 में मतदान का प्रतिशत बेहतर करने के लिए अपनी पूरी कोशिश करनी होगी। इसके लिए कम मतदान वाले क्षेत्रों में लोगों को मतदान के लिए जागरूक करना होगा।
यह भी पढ़ें: MP Lok Sabha Election 2024: चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार के लिए आपराधिक मामलों की जानकारी देना अनिवार्य, जानें नियम
इन क्षेत्रों में चलाया जाएगा मतदाता जागरूकता अभियान
मुख्य निवार्चन पदाधिकारी ने बताया कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव 2023 में जिन 75 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत 75 फीसदी से कम था, उन क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए खास और प्रभावी कोशिश करनी होगी। इसके लिए इन क्षेत्रों में लोगों के बीच शॉर्ट फिल्म, मजेदार स्लोगन और पोस्टर के जरिए मतदान को समझाया जाएगा, ताकि उन्हें अपने वोट की ताकत समझ में आए और इसके बारे में जागरूक होकर वोट देने के लिए जाएं। शुरुआती दिनों में ग्वालियर, सागर, सतना, छतरपुर, भिंड, पन्ना, सिंगरौली, कटनी, देवास, खंडवा, अलीराजपुर, धार, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, मुरैना, दतिया, गुना, दमोह, रीवा, सीधी, शहडोल, जबलपुर, भोपाल, बड़वानी और इंदौर से की जाएगी।