whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

MP: दिल्ली हादसे को देख अलर्ट हुए CM मोहन यादव, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

CM Mohan Yadav Gave Strict Instructions: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दिल्ली के इस हादसे को देखते हुए अधिकारियों की एक बैठक बुलाई। इस बैठक में उन्होंने विभाग के अधिकारियों को राज्य के सभी कोचिंग संस्थानों के निरीक्षण का निर्देश दिया है।
06:17 PM Jul 29, 2024 IST | Pooja Mishra
mp  दिल्ली हादसे को देख अलर्ट हुए cm मोहन यादव  अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

CM Mohan Yadav Gave Strict Instructions: देश की राजधानी दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के कोचिंग सेंटर में जो हादसा हुआ, उसने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। दिल्ली के इस हादसे को देखते हुए मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार पूरी तरह से अलर्ट हो गई है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अधिकारियों की एक बैठक बुलाई, जिसमें उन्होंने विभाग के अधिकारियों को राज्य के सभी कोचिंग संस्थानों के निरीक्षण का निर्देश दिया है। साथ ही यह भी कहा कि बेसमेंट में चल रहे कोचिंगल सेंटर्स की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

सीएम मोहन का अधिकारियों को निर्देश

मंत्रालय हुई समीक्षा बैठक में सीएम मोहन यादव ने कहा कि कल दिल्ली में ओल्ड राजेंद्र नगर में एक हादसा हुआ है, यहां बेसमेंट एरिया में पानी भरने से UPSC परीक्षा की तैयारी कर रहे 3 युवाओं की दर्दनाक मौत हुई है। इस घटना पर चर्चा करते हुए सीएम मोहन ने मध्य प्रदेश के बेसमेंट में संचालित कोचिंग केंद्रों के सर्वे के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सीएम मोहन ने कोचिंग के जल निकासी और बिजली व्यवस्था की भी जांच के लिए कहा है।

यह भी पढ़ें: घर की छत पर लगवाएं सोलर प्लांट, मोहन सरकार देगी 78 हजार रुपये तक की सब्सिडी

सीएम के निर्देश का पालन

प्रमुख सचिव राजस्व निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सीएम मोहन यादव के निर्देशों के परिपालन में बैठक के दौरान ही प्रदेश में बेसमेंट में चल रहे कोचिंग के स्थानों में जल भराव होने पर जल निकासी की व्यवस्था देखने और सुरक्षित विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दे दिए गए हैं। अपर मुख्य सचिव डॉ राजेश राजौरा ने बताया कि 16 नगर निगम कमिश्नर्स को निर्देश जारी कर कहा गया है कि वे अपने कार्यक्षेत्र में बेसमेंट में चल रहे कोचिंग संस्थानों और अन्य धर्मशालाओं और संस्थाओं का निरीक्षण कर प्रतिवेदन सौंपें।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो