whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

रक्षाबंधन से पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने फिर किया बड़ा ऐलान, लाडली बहनों को मिलेंगे 1500 रुपए

Ladli Behna Yojana In Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश की 'लाड़ली बहनों' को रक्षाबंधन से पहले 'मोहन सरकार' बड़ा तोहफा देने जा रही है। सीएम मोहन यादव 10 अगस्त को 1.29 करोड़ बहनों के खाते में 1500 रुपए ट्रांसफर करेंगे।
05:48 PM Aug 07, 2024 IST | Deepti Sharma
रक्षाबंधन से पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने फिर किया बड़ा ऐलान  लाडली बहनों को मिलेंगे 1500 रुपए
MP Ladli Bahana Yojana

Ladli Behna Yojana In Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश की 'लाड़ली बहनों' को रक्षाबंधन से पहले बड़ा तोहफा मिलने वाला है। पहली बार 'एमपी सरकार' बहनों को 1500 रुपए देने जा रही है। सीएम डॉ. मोहन यादव 10 अगस्त को सिंगल क्लिक से लाड़ली बहना योजना की 15वीं किस्त 1.29 करोड़ बहनों के खाते में ट्रांसफर करेंगे। दरअसल, हर महीने योजना के तहत बहनों को 1250 रुपए दिए जाते हैं। अगस्त में रक्षाबंधन का त्योहार है। इसलिए सीएम मोहन यादव ने कैबिनेट बैठक में बहनों को शगुन के तौर पर 250 रुपए की अतिरिक्त राशि देने का ऐलान किया है। दरअसल, सीएम डॉ. मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया X अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, ‘रक्षाबंधन का त्योहार आया, खुशियों की सौगात लाया। इस बार लाडली बहनों को मिलेंगे 1500 रुपए।

आपको बता दें, फिलहाल लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाने को लेकर कोई ऐलान नहीं किया है। सिर्फ अगस्त के महीने में ही 1500 रुपये की राशि दी जाएगी। 30 जुलाई को हुई मोहन कैबिनेट में लाड़ली बहनों को 450 रुपए में सिलेंडर देने का ऐलान किया था। लेकिन सिलेंडर कब से दिया जाएगा, अभी तारीख घोषित नहीं हुई है। 7 अगस्त को हुई कैबिनेट में भी 450 रुपए में सिलेंडर देने की योजना पर कोई नहीं चर्चा नहीं की गई।

शिवराज सिंह चौहान ने शुरू की थी योजना

शिवराज सिंह चौहान ने मई 2023 में लाड़ली बहना योजना शुरू की थी। योजना के तहत 21 से 60 साल की विवाहित महिलाओं को 1000 रुपए देने का फैसला किया था। पहली किस्त 10 जून को जारी की थी। रक्षाबंधन 2023 पर राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया था। अब योजना के तहत हर महीने 1250 रुपए महिलाओं को दिए जा रहे हैं। इस बार 15वीं किस्त बहनों के खाते में ट्रांसफर होगी। रक्षाबंधन पर बहनों को मोहन सरकार 250 रुपए शगुर के तौर से ज्यादा दे रही है।

8वीं बार बहनों को तोहफा देंगे मोहन यादव

'मोहन सरकार' अगस्त में आठवीं बार बहनों को लाड़ली बहना योजना की राशि ट्रांसफर करेगी। बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 10 जनवरी 2024 को सिंगल क्लिक कर 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में पहली बार 1576.61 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए थे। जनवरी के बाद फरवरी, मार्च, अप्रैल, मई, जून, जुलाई और अब अगस्त में सीएम मोहन यादव आठवीं बार बहनों को तोहफा देंगे।

पांच बार 10 तारीख से पहले मिल चुका है पैसा

आपको बता दें, मोहन सरकार पांच बार बहनों को समय से पहले तोहफा दे चुकी है। पिछले महीने 5 जुलाई को सीएम ने बहनों के खाते में 14वीं किस्त ट्रांसफर की थी। इससे पहले 7 जून को सीएम ने महिलाओं के खाते में 1250 रुपए ट्रांसफर किए थे। मई में 12वीं किस्त 10 की जगह 4 मई को खातों में भेजी थी। चैत्र नवरात्र गुड़ी पड़वा को देखते हुए 10वीं-11वीं किस्त 1 मार्च और 5 अप्रैल को खातों में भेजी थी। सीएम ने 5 अप्रैल को बहनों के खाते में पैसे डाले थे। मार्च में सीएम मोहन ने शिवरात्रि और होली मनाने के लिए बहनों के खाते में एक मार्च को 10वीं किस्त भेजी थी।

ये भी पढ़ें- इंदौर, उज्जैन, देवास और धार जिले में औद्योगिक विकास की प्लानिंग तेज, जानिए क्या बोले CM मोहन यादव?

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो