whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

मध्य प्रदेश में बनेगा दिल्ली की तरह एयर कार्गो हब, CM मोहन ने बताया मास्टर प्लान

CM Mohan Yadav Master Plan For Air Cargo Hub: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव राज्य में दिल्ली की तरह ही एयर कार्गो हब बनाने का प्लान कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने काम भी शुरू कर दिया है।
12:27 PM Jul 05, 2024 IST | Pooja Mishra
मध्य प्रदेश में बनेगा दिल्ली की तरह एयर कार्गो हब  cm मोहन ने बताया मास्टर प्लान

CM Mohan Yadav Master Plan For Air Cargo Hub: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव राज्य को हर एक सेक्टर में आगे बढ़ाना चाहते हैं। इसके लिए सीएम मोहन यादव ने लगातार मेहनत के साथ काम भी कर रहे हैं। सीएम मोहन यादव गुरुवार को एयर कार्गो फोरम इंडिया के एनुअल कॉन्क्लेव-2024 में शामिल हुए। यहां उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एक बड़ी घोषणा की है, जिसमें उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में दिल्ली की तरह ही एयर कार्गो हब बनेगा। इसके साथ सीएम मोहन यादव ने एयर कार्गो उद्योग को प्रदेश के विकास में सहभागी बनने के लिए इंवाइट भी किया।

मध्य प्रदेश का डेवलप इंफ्रास्ट्रक्चर

सीएम मोहन यादव ने अपने संबोधन में कहा कि मध्य प्रदेश की भौगोलिक स्थिति और डेवलप इंफ्रास्ट्रक्चर को देखते हुए दिल्ली की तरह यहां भी एयर कार्गो हब बनने की पूरी संभावना है। सीएम मोहन ने कहा कि मध्य प्रदेश भारत की दिल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश के अंदर रेलवे, मेट्रो और एक्सप्रेस-वे की सुविधाओं का घना जाल बिछाया जा चुका है। अब इस राज्य में एयर ट्रैफिक और कार्गो की सुविधाओं का विस्तार करना बाकी है, जिसके काम किया जा रहा है। मध्य प्रदेश के सभी 7 एयरपोर्ट पर कार्गो की संभावना है।

यह भी पढ़ें: फिर बाबा के सत्संग में उमड़े लाखों भक्त, जन्मदिन पर बागेश्वर धाम न आने की धीरेंद्र शास्त्री की अपील बेअसर

सीएम मोहन यादव का प्लान 

इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश एकमात्र ऐस प्रदेश है, जहां पीएमश्री एयर एम्बुलेंस सेवा शुरू की गई है, इस सर्विस का फायदा पैसा वालों के साथ-साथ आयुष्मान कार्ड धारकों को भी मिल रहा है। इसके साथ ही प्रदेश में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए हेली सर्विस की भी शुरुआत की गई है। इसके अलावा राज्य में अंतर्राज्यीय वायु सेवा चलाई जा रही हैं। देखा जाय तो एयर ट्रांसपोर्ट के साथ-साथ एयर कार्गो के लिए भी मध्य प्रदेश में प्रोपर डेवलप इंफ्रास्ट्रक्चर मौजूद है।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो