CM मोहन यादव ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, बोले- नाम समाजवादी पार्टी, लेकिन व्यवहार परिवारवादी पार्टी
CM Mohan Yadav Targets Akhilesh Yadav: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव चौथे चरण के साथ ही संपन्न हो गए है। इसके बाद से अब प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव दूसरे राज्यों में पार्टी का प्रचार प्रसार कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज सीएम मोहन यादव उत्तर प्रदेश के अयोध्या पहुंचे। यहां उन्होंने एक विशाल चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की पार्टी का नाम तो समाजवादी पार्टी रखा गया है लेकिन इनका व्यवहार परिवारवादी पार्टी की तरह है।
अखिलेश यादव पर साधा निशाना
सीएम मोहन यादव ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्होंने नाम तो समाजवादी पार्टी रखा है, लेकिन व्यवहार इनका परिवारवादी पार्टी की तरह है। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले वह आजमगढ़ गए थे, जिसको लेकर समाजवादी पार्टी ने कहा कि था कि इनका उत्तर प्रदेश में क्या काम? इस पर सीएम मोहन यादव जवाब देते हुए कहा कि उनका संबंध पूरे भारत से है। भाजपा में सभी को बराबर का अवसर मिला है। जनता में से काबिल इंसान को ढूंढ कर मुख्यमंत्री और मंत्री बना दिया जाता है। जनता के बीच से उनका सांसद बनाया जाता है न कि एक परिवार में से।
यह भी पढे़ं: स्वाति मालीवाल विवाद पर CM मोहन यादव बोले- समय है माफी मांग लें सीएम
सीएम ने जनता से पूछा सवाल
इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने जनता से सवाल पूछते हुए कहा कि गरीब किसान के घर में से सांसद, विधायक, मंत्री और मुख्यमंत्री बनना चाहिए या किसी एक परिवार से। अगर किसी आम आदमी के ये मौका कोई पार्टी देती है तो वो भारतीय जनता पार्टी है। इन लोगों ने नाम तो समाजवादी पार्टी रखा है लेकिन व्यवहार परिवारवादी पार्टी की तरह है। अब परिवार में चाचा ही बेचारे लाइन में खड़े रह गए हैं।