'भाई साहब तो ओसामा बिन लादेन को भी 'जी' कहते हैं', CM मोहन यादव ने नाम लिए बिना साधा दिग्विजय पर निशाना
CM Mohan Yadav Targets Digvijay Singh: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव इन दिनों लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी के प्रचार में लगे हुए हैं। इसी सिलसिले में सीएम मोहन यादव शुक्रवार धार जिले के बदनावर के मंडी में आयोजित चुनावी में पहुंचे। यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए जनहित कार्यों के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने कांग्रेस और नाम लिए बिना दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह का नाम लिए बिना कहा कि राजगढ़ वाले भाई साहब ओसामा बिन लादेन को भी जी लगाकर बात करते हैं।
राजगढ़ वाले भाई साहब
सीएम मोहन यादव ने कहा कि राजगढ़ वाले भाई साहब ओसामा बिन लादेन, जो मानवता का दुश्मन है। उसने पूरी दुनिया में अपना आतंक फैला रखा था। वह इतना घातक था कि पाकिस्तान का खास होने के बावजूद अमेरिका ने बिना बताए उसके घर में घुसकर उसे मार दिया। ऐसे कुख्यात आतंकवादी को भी जी लगाकर बात करते हैं। आखिर ऐसा व्यक्ति उन्हें सम्मान के लायक कैसे लग सकता है, जिसे मरने पर पूरी दुनिया खुश हुई थी, ऐसे आतंकवादी को कोई जी कैसे लगा सकता है।
यह भी पढ़ें: मणिशंकर अय्यर और सैम पित्रोदा पर भड़के शिवराज, राजनीति का जोकर बता बोले- इंन्हे कोई गंभीरता से नहीं लेता
गिरगिट से ज्यादा कांग्रेस बदलती है रंग
इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि गिरगिट से भी ज्यादा कांग्रेस का रंग बदलता है, कांग्रेस का रंग बदलता देख खुद शर्मा जाए। पता नहीं कोई नया मुहावरा ढूंढना पड़ेगा या कोई नया प्राणी लाना पड़ेगा कांग्रेस के इस चाल को सही से समझा सके। कांग्रेस ने राम के अस्तित्व पर सवाल उठाया है, उनके होने का प्रमाण मांगा है।