MP Lok Sabha Election: जबलपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी आशीष दूबे ने दाखिल किया नामांकन, CM मोहन यादव रहे मौजूद
Jabalpur Lok Sabha Seat BJP Candidate filed Nomination: मध्य प्रदेश में आज (27 मार्च, 2024) पहले चरण के लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है। नाम निर्देशन पत्र जमा करवाने की आरिखी तारीख को कई प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। आज भाजपा के प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने भी राज्य की सबसे हॉट सीट छिंदवाड़ा से अपना नामांकन दाखिल किया। आज ही के दिन जबलपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी आशीष दूबे ने अपना नामांकन पत्र भरा है। आशीष दूबे ने मुख्यमंत्री मोहन यादव और नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में नामांकन का पर्चा जमा किया।
संस्कारधानी जबलपुर से पुकार,
फिर एक बार मोदी सरकार...आज जबलपुर लोकसभा सीट से @BJP4India के उम्मीदवार श्री @ashishdubey1970 जी ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर @BJP4MP के प्रदेश अध्यक्ष श्री @vdsharmabjp जी, मा. श्री @KailashOnline जी और मा. श्री @MPRakeshSingh जी भी… pic.twitter.com/VpIPegpTAA
— Dr Mohan Yadav (Modi Ka Parivar) (@DrMohanYadav51) March 27, 2024
आशीष दूबे ने दाखिल किया नामांकन
आशीष दूबे के नामांकन दाखिल करने के दौरान सीएम मोहन यादव और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के अलावा मौके पर लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा भी मौजूद रहे। जबलपुर सीट से आशीष दूबे के नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से बात करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि वह इस बात बेहद खुश है कि जबलपुर का माहौल भाजपा के पक्ष में दिखाई दे रहा है। जबलपुर पहले भी भाजपा का गढ़ रहा है और इस बार भी माहौल पार्टी की तरफ ही है।
यह भी पढ़ें: MP Lok Sabha Election: छिंदवाड़ा से भाजपा प्रत्याशी ने भरा नामांकन, कमलनाथ के बेटे से होगा मुकाबला
छिंदवाड़ा से भाजपा प्रत्याशी का नामांकन
बता दें कि, इससे पहले सीएम मोहन यादव छिंदवाड़ा से नामांकन दाखिल करने वाले भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के साथ मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने छिंदवाड़ा में आयोजित एक जनसभा को भी संबोधित किया। अपने संबोधन में सीएम मोहन यादव ने कहा कि छिंदवाड़ा मोदी मय हो गया। उन्होंने बताया कि आज जबलपुर, छिंदवाड़ा और बालाघाट सीट से भाजपा प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान वह सभी प्रत्याशियों के साथ मौजूद रहेंगे।