whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

MP के खंडवा में बिल्लियों का आतंक! हर साल आते हैं 300 मामले, डॉक्टर ने बताया किन बातों का रखें ध्यान

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के खंडवा में कुत्ते के काटने के तो मामले सामने आते हैं, लेकिन अब बिल्लियों के काटने से भी परेशान लोग जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं।
07:04 PM Dec 05, 2024 IST | Deepti Sharma
mp के खंडवा में बिल्लियों का आतंक  हर साल आते हैं 300 मामले  डॉक्टर ने बताया किन बातों का रखें ध्यान
Terror of cats in Khandwa

Madhya Pradesh News: अक्सर आप कुत्ते के काटने के मामले देखते हैं या सुनते भी होंगे, लेकिन क्या आपने बिल्लियों के काटने का मामला सुना है। दरअसल, एमपी के खंडवा में कुत्ते के काटने से ज्यादा अब बिल्लियों के काटने के मामले सामने आ रहे हैं। इससे परेशान लोग भी जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं। खंडवा में हर महीने लगभग 25 से 30 मामले बिल्लियों के काटने के आ रहे हैं।

Advertisement

इनमें कुछ घरेलू बिल्लियां हैं और कुछ जंगली बिल्लियां हैं। डॉक्टर के अनुसार, साल में लगभग 300 मामले बिल्लियों के काटने के आ रहे हैं। अस्पताल के डॉक्टर इनका ट्रीटमेंट भी रेबीज के ट्रीटमेंट की गाइडलाइन के अनुसार ही करते हैं।

डॉक्टरों का साफ कहना है कि जो भी पालतू जानवर अपने घर में पाले जाते हैं, उनका वैक्सीनेशन अनिवार्य रूप से करवाना चाहिए। इसके साथ ही उनके खाने और सोने के समय पर छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए।

Advertisement

इन बातों का रखें ध्यान

खंडवा जिला अस्पताल में हर साल अन्य जानवरों के साथ ही लगभग 300 मामले बिल्लियों के काटने के भी आ रहे हैं। लोग आजकल अपने घरों में भी बिल्ली पालने लगे हैं। कुछ मामले घरों के आसपास रहने वाली बिल्लियों के होते हैं और कुछ मामले जंगली बिल्लियों के भी आते हैं।

Advertisement

डॉक्टर के अनुसार, कुत्ते-बिल्लियों के अलावा इक्का-दुक्का मामले बंदरों के काटने के होते हैं। आजकल लोग अपने घरों में बिल्ली पालते हैं। कोई भी पालतू जानवर जब भूखा होता है, खाता है या आराम करता है, उस समय उनसे छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए। ऐसा करने से वह हमला करते हैं जिससे मनुष्य घायल हो जाता है। ऐसे पालतू जानवरों से बच्चों को दूर रखें और घर में खास सावधानी बरतें।

ये भी पढ़ें- MP: मुलताई में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर; दो युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो