मध्य प्रदेश में एक दिन में 33 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन, आज आखिरी तारीख
MP Lok Sabha Election 2024 Nomination: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से प्रचार-प्रसार में जुटी हुई हैं। प्रदेश में पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रियाएं 20 मार्च को शुरू हो गई थीं और 27 मार्च यानी आज इसकी आखिरी तारीख है। प्रदेश में पहले चरण में 6 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। इन सीटों के लिए अब तक कुल 49 प्रत्याशियों की तरफ से 64 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। हालांकि, नामांकन प्रक्रिया अभी जारी है। इस बात की जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने दी है।
लोकसभा निर्वाचन-2024
---
पहले चरण (19 अप्रैल) के लिए नाम निर्देशन पत्र जमा करने की
आज अंतिम तिथिअभ्यर्थी 27 मार्च 2024 को दोपहर 3 बजे तक जमा कर सकते हैं नाम निर्देशन पत्र@rajivkumarec@SpokespersonECI@ECISVEEP@CEOMPElections#Election2024 #GeneralElections2024… pic.twitter.com/vtLyAQeUOv
— Jansampark MP (@JansamparkMP) March 27, 2024
एक दिन में 33 प्रत्याशियों ने भरे 43 नामांकन पत्र
पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि अकेले 26 मार्च (मंगलवार) को 33 प्रत्याशियों की तरफ से 43 नामांकन पत्र दाखिल किया गया। उन्होंने बताया कि नामांकन प्रक्रियाएं होने से लेकर अब तक कुल 49 प्रत्याशियों द्वारा 64 नामांकन का पर्चा भरा जा चुका है। जैसे ही इन अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया, वैसे ही प्रत्याशियों के शपथ पत्र और बाकी जानकारियां भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर अपलोड हो गईं। अब कोई व्यक्ति अपने लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी से जुड़ी जानकारी निर्वाचन आयोग की वेबसाइट: https://affidavit.eci.gov.in/ पर विजिट करके देख सकता है।
यह भी पढ़ें: होली भाई दूज पर बोले CM मोहन यादव, कहा- माताओं, बहनों और बेटियों के साथ खड़ी है भाजपा सरकार
नामांकन की आखिरी तारीख आज
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि पहले चरण के चुनाव के लिए प्रत्याशी अपना नामांकन 27 मार्च (बुधवार) दोपहर 3 बजे तक भर सकते हैं। इन सभी नामांकन पत्रों की जांच 28 मार्च को की जाएगी। इसके अलावा नामांकन भर चुके प्रत्याशी 30 मार्च तक अपने नाम वापस ले सकते हैं। पूरे प्रदेश में 19 अप्रैल को पहले चरण मतदान होगा।