मध्य प्रदेश में कैश समेत 44 करोड़ का सामान जब्त, आचार संहिता को लेकर प्रशासन सख्त
MP Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से प्रचार-प्रसार में जुटी हुई हैं। वहीं प्रदेश का प्रशासन भी लोकसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता को लेकर काफी सख्त है। राज्य में 16 मार्च से आदर्श आचार संहिता लागू है, तब से लेकर अब तक प्रशासन ने कुल 1 करोड़ 58 लाख 76 हजार 450 रुपये कैश बरामद किया है। इसके अलावा 31 करोड़ 92 लाख 54 हजार 401 रुपये के सामान जब्त किए हैं। इन सबकी कुल कीमत 44 करोड़ 07 लाख 52 हजार 651 रुपये है। इस बात की जानकारी प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने दी है।
अधीक्षण अभियंता मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड देवास डॉ. डीएन शर्मा ने कार्यपालन यंत्री कार्यालय देवास में पदस्थ कार्यालय सहायक ग्रेड-3 राकेश देवड़े को आदर्श आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन के दोषी पाए जाने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
— PRO JS Dewas (@PROJSDewas) March 26, 2024
आचार संहिता को लेकर प्रशासन सख्त
पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई, जिसका प्रशासन द्वारा पूरी सख्ती के साथ पालन किया जा रहा है। प्रदेश में आचार संहिता लागू होने के बाद से पुलिस और बाकी एनफोर्समेंट एजेंसियों की तरफ से लगातार कार्रवाई की जा रही है। 16 मार्च से 26 मार्च तक पुलिस और इन एजेंसियों द्वारा कुल 44,07,52,651 रुपये के कैश और सामान पकड़े गए हैं। इसमें 1,58,76,450 रुपये कैश, 31,92,54,401 रुपये के सामान और 10,56,21,800 रुपये की शराब शामिल है।
यह भी पढ़ें: भोपाल में सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, अब इतने दिन तक नहीं मिलेगी एक भी छुट्टी
पकड़ी गई करोड़ों की ड्रग्स
अनुपम राजन ने बताया कि इसी तरह से प्रदेश की पुलिस ने 8,696 किलोग्राम ड्रग्स पकड़े, जिसकी मार्केट में कीमत 4 करोड़ 53 लाख 33 हजार 8 रुपये की बताई जा रही है। वहीं 152 किलोग्राम से अधिक कीमती धातुएं भी पकड़ी गईं, जिनकी कीमत 11 करोड़ 91 लाख 70 हजार 209 रुपये बताई जा रही है।