whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

मध्य प्रदेश में दूसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू, 7 लोकसभा सीटों पर होंगे चुनाव

MP Lok Sabha Election 2024 Second Phase Nomination: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया 28 मार्च से शुरू हो गई है। दूसरे चरण के चुनाव में मध्य प्रदेश की 7 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा।
01:15 PM Mar 28, 2024 IST | Pooja Mishra
मध्य प्रदेश में दूसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू  7 लोकसभा सीटों पर होंगे चुनाव
मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन

MP Lok Sabha Election 2024 Second Phase Nomination: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो गई है। राज्य में 28 मार्च से दूसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बात की जानकारी प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने दी है। पदाधिकारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में मध्य प्रदेश की 7 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। इन सातों लोकसभा सीटों के लिए नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया 28 मार्च से होगी।

Advertisement

दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू

पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि प्रदेश में कुल 4 चरणों में लोकसभा के चुनाव होंगे। पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन भरे जाने की प्रक्रिया पूरी हो गई है। पहले चरण के चुनाव के लिए कुल 113 उम्मीदवारों द्वारा 153 नामांकन पत्र भरे गए हैं। दूसरे चरण में दमोह, टीकमगढ़ (अजा), खजुराहो, रीवा, सतना, बैतूल (अजजा) और होशंगाबाद में चुनाव होंगे। इसके लिए निर्वाचन अधिसूचना जारी कर दी गई है, जिसके तहत 28 मार्च से दूसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। वहीं नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी 4 अप्रैल है। 5 अप्रैल को सभी नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। वहीं नामांकन दाखिल कर चुके प्रत्याशी 8 अप्रैल तक अपना वापस ले सकते हैं। इन सातों लोकसभा सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होगा।

Advertisement

यह भी पढ़ें: भोपाल में सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, अब इतने दिन तक नहीं मिलेगी एक भी छुट्टी

Advertisement

पहले चरण के नामांकन की संख्या 

बता दें कि, पहले चरण के लिए चुनाव के लिए कुल 113 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है, अकेले 27 मार्च को ही 64 प्रत्याशियों द्वारा 89 नामांकन पत्र दाखिल किया हैं। आप इन सभी उम्मीदवारों के शपथ पत्र सहित बाकी जानकारियां भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://affidavit.eci.gov.in/ पर जाकर पढ़ सकते हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो