whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Spark Award Ceremony में मध्य प्रदेश को 11 अलग-अलग कैटेगरी में अवार्ड, CM मोहन यादव ने दी बधाई

Spark Award Ceremony: एमपी को स्पार्क अवार्ड सेरेमनी में 11 अलग-अलग कैटेगरी में अवार्ड दिए गए हैं, जिसको लेकर सीएम मोहन यादव और नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने खुशी जाहिर की है।
01:05 PM Jul 19, 2024 IST | Deepti Sharma
spark award ceremony में मध्य प्रदेश को 11 अलग अलग कैटेगरी में अवार्ड  cm मोहन यादव ने दी बधाई

Spark Award Ceremony: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नई दिल्ली में आयोजित सिस्टेमेटिक प्रोग्रेसिव एनालिटिकल रियलटाइम रैंकिंग अवार्ड (Systematic Progressive Analytical Realtime Ranking Award) समारोह में “उत्कृष्टता की ओर कदम” प्रोग्राम में मध्य प्रदेश को अलग-अलग कैटेगरी में 11 पुरस्कार मिलने पर बधाई दी। उन्होंने नगर विकास एवं आवास विभाग की पूरी टीम को बधाई दी।

Advertisement

सीएम ने क्षेत्र की उपलब्धियों पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हम सभी क्षेत्र के विकास में निरंतर समन्वित प्रयासों से इसी तरह की उपलब्धियां हासिल करेंगे। केन्द्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खटटर और केन्द्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री तोखन साहू ने 18 जुलाई को नई दिल्ली में मध्य प्रदेश की ओर से प्रमुख सचिव शहरी विकास एवं आवास नीरज मंडलोई से यह पुरस्कार प्राप्त किया।

एक्सीलेंस की ओर मांगे कदम कार्यक्रम में मध्य प्रदेश को कुल 11 पुरस्कार प्राप्त हुए। इसमें से पूरे भारत में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए 4 पुरस्कार मध्य प्रदेश राज्य को तथा 7 अन्य निकायों को अलग-अलग श्रेणियों में प्राप्त हुए हैं। मध्य प्रदेश को पी.एम. स्वनिधि योजना को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्य और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्य दोनों श्रेणियों में पहला स्थान मिला।

Advertisement

इसी तरह डे-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना में भी मध्य प्रदेश दो श्रेणियों में प्रथम स्थान पर है। इनमें सर्वश्रेष्ठ नवाचार और प्रौद्योगिकी के तहत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला राज्य और सर्वश्रेष्ठ सामाजिक अवसंरचना श्रेणियां शामिल हैं। पीएम स्ट्रीट वेंडर योजना में मध्य प्रदेश ने देशभर में 11 लाख 95 हजार से ज्यादा लोन बांटकर पहला स्थान हासिल किया है।

Advertisement

इन नगरीय निकायों को भी मिला पुरस्कार

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों के बेहतरीन कामों के लिए सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि नगरीय विकास विभाग को अच्छे काम के लिए मिलने वाले यह पुरस्कार सभी का मनोबल ऊंचा करेंगे और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित करेंगे।

आपको बता दें, प्रदेश के नगरीय निकायों को भी अलग-अलग श्रेणियों में 7 पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत उज्जैन नगर निगम को 1 से 10 लाख जनसंख्या वाले स्थानीय निकायों में 'ऋण प्रदर्शन' श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का पहला पुरस्कार प्राप्त हुआ है।

सारणी नगर पालिका परिषद को इसी श्रेणी में 1 लाख आबादी से कम जनसंख्या वाले नगरों में तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है। खरगोन नगर पालिका को 1 से 10 लाख जनसंख्या वाले स्थानीय निकायों में 'स्वनिधि से समृद्धि में उपलब्धि' श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तीसरा पुरस्कार प्राप्त हुआ है। डे-एनयूएलएम योजना के अंतर्गत जबलपुर को 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले सर्वश्रेष्ठ शहरी स्थानीय निकाय श्रेणी में सम्मानित किया गया है। डे-एनयूएलएम योजना के अमल करने के लिए सीधी को द्वितीय पुरस्कार, मंदसौर और इटारसी को तीसरा पुरस्कार प्रदान किया गया। पीएम स्वनिधि योजना से लाभान्वित 2 शहरी स्ट्रीट वेंडरों और 2 सहायता समूहों को भी सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़ें- CM मोहन यादव की बड़ी घोषणा- शहीद के परिवार को मिलने वाली राशि माता पिता और पत्नी में बराबर बंटेगी

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो