whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

आत्मनिर्भर बनने की राह पर मध्य प्रदेश का नगर निगम, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया मास्टर प्लान

Madhya Pradesh Cabinet Minister Kailash Vijayvargiya Big Plan: मध्य प्रदेश के नगरीय निकाय और आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने प्रदेश के नगर निगम को आत्मनिर्भर बनने के लिए एक प्लान बनाया है।
03:24 PM Jul 20, 2024 IST | Pooja Mishra
आत्मनिर्भर बनने की राह पर मध्य प्रदेश का नगर निगम  मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया मास्टर प्लान

Madhya Pradesh Cabinet Minister Kailash Vijayvargiya Big Plan: मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार द्वारा प्रदेश के विकास की गति को तेज करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसी सिलसिले में प्रदेश के नगरीय निकाय और आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने विभाग के अधिकारियों की एक बैठक बुलाई है। इस बैठक में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने नगर पालिक निगमों के सभी कामों की समीक्षा की। साथ ही अधिकारियों को राज्य के सभी नगर निगम सौलर ऊर्जा का अधिकारिक उपयोग करने का निर्देश दिया है।

कैलाश विजयवर्गीय का अधिकारियों को निर्देश

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने विभाग के अधिकारियों से कहा कि प्रदेश के बजट का बड़ा हिस्सा बिजली के बिल में चला जाता है। ऐसे में नगरीय निकाय में सोलर पावर प्लांट लगा सकते हैं, इससे बिजली की बचत होगी। उन्होंने आगे कहा कि सोलर पावर प्लांट से बिजली के बिल को कम करके हम उन पैसों को प्रदेश के विकास कार्यों में लगा सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्य लक्ष्मी योजना से नगरीय निकाय से नगरीय निकाय और प्राइवेट प्रोपर्टी के मालिकों को घरों पर सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य है कि प्रदेश ग्रीन पॉवर में नंबर 1 बने, साथ ही इससे नगर निगम अपनी आय बढ़ाये, जिससे वह आत्मनिर्भर बनने की दिशा में काम करें। उन्होंने आगे कहा विज्ञापन के जरिए हम आय वृद्धि कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Spark Award Ceremony में मध्य प्रदेश को 11 अलग-अलग कैटेगरी में अवार्ड, CM मोहन यादव ने दी बधाई

इन योजनाओं को दिया जाएगा बढ़ावा

बैठक में मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि जनभागीदारी को भी अधिकांश योजनाओं में भी बढ़ावा देने पर भी सभी महापौरगण विचार कर सकते हैं। उन्होंने अधिकारियों को शहर के प्रतिष्ठित नागरिकों की सूची बनाने का निर्देश दिया। इसमें इंजीनियर, आर्किटेक्ट, प्रोफेशनल्स, कलाकार जैसे सभी प्रकार के नागरिक शामिल हो सकते है। शहर के विकास में सभी को साथ मिलकर टीम वर्क की तरह काम करना चाहिए। निकायों के पास बहुत अधिकार हैं, इनका उपयोग शहर हित में करना चाहिए।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो