whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

मध्य प्रदेश के गांव-गांव से निकालेंगे खिलाड़ी! खेलो इंडिया तर्ज पर होगा 'खेलो एमपी'

Madhya Pradesh Start 'Khelo MP Games': मध्य प्रदेश की सरकार की तरफ से खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तर्ज पर 'खेलो एमपी' गेम्स करवाने वाली है। 13 दिसंबर से राज्य में 'खेलो एमपी' शुरू होगा।
09:07 AM Nov 07, 2024 IST | Pooja Mishra
मध्य प्रदेश के गांव गांव से निकालेंगे खिलाड़ी  खेलो इंडिया तर्ज पर होगा  खेलो एमपी

Madhya Pradesh Start 'Khelo MP Games': मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार प्रदेश को हर एक सेक्टर में आगे ले जाना चाहती है, जिसके लिए राज्य सरकार द्वारा काम भी किया जा रहा है। राज्य सरकार प्रदेश के टूरिज्म समेत खेल में भी मजूबत बनाने का काम कर रही है। इसी के तहत मध्य प्रदेश की सरकार की तरफ से खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तर्ज पर 'खेलो एमपी' गेम्स करवाने वाली है। 13 दिसंबर से राज्य में 'खेलो एमपी' शुरू होगा।

Advertisement

गांव-गांव में प्रतिभा की तलाश

मोहन यादव सरकार 'खेलो एमपी' के जरिए मध्य प्रदेश के गांव-गांव से प्रतिभावान खिलाड़ियों की खोज करेगी। 'खेलो एमपी' में 25 खेलों के लिए गांव-गांव में प्रतिभा की तलाश होगी। इसमें अनब्लॉक लेवल से लेकर स्टेट लेवल तक मुकाबले होंगे। ऐसा पहली बार इन खेलों में क्रिकेट को भी शामिल किया जाएगा। खेलो एमपी यूथ गेम 4 चरणों में होगा।

Advertisement

'खेलो एमपी' गेम्स की प्रतियोगिता

पहले प्रदेश के सभी 313 विकास करो में 'खेलो एमपी' गेम्स की प्रतियोगिता होगी, इसके बाद फिर 55 जिलों में प्रतियोगिता होगी। इस खेल में 19 वर्ष से कम आयु के खिलाड़ी भागीदारी होगी। खेलों एमपी के प्रचार प्रसार के लिए टॉर्च रिले निकली जाएगी। खेलों एमपी गेम्स में एथलेटिक्स, बास्केटबाल, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, फुटबॉल, हॉकी, जूडो, कबड्डी, खो-खो, मलखंब, तैराकी, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती, टेबल टेनिस, योगासन, वॉलीबॉल, टेनिस, शतरंज और क्रिकेट जैसे खेल शामिल होंगे। यहां खेल में विजेताओं को 31 हजार, 21 हजार और 13-13 हजार रुपये की इनाम राशि दी जाएगी।

Advertisement

यह भी पढ़ें: जंगल सफारी में घूमना महंगा, भोपाल के वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में 1000 रुपये हुई फीस

राज्य के 9 शहरों में होंगा मुकाबला

बता दें कि 2022 में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के कई मुकाबले मध्य प्रदेश के 8 शहरों में हुए थे। इसी तर्ज पर खेलो एमपी यूथ गेम्स भी राज्य के 9 शहरों में होंगे। जानकारी के अनुसार, ग्वालियर में हॉकी और बैडमिंटन, शिवपुरी में जूडो और क्रिकेट, भोपाल में बॉक्सिंग, फेंसिंग, शूटिंग, ताइक्वांडो, रोइंग, तैराकी और कयाकिंग-केनोइंग, रीवा में फुटबॉल और टेबल-टेनिस, सागर में वालीबॉल, उज्जैन में कबड्‌डी, मलखंभ, कुश्ती और योगासन, इंदौर में बास्केटबॉल, वेटलिफ्टिंग और टेनिस, जबलपुर में खो-खो, एथलेटिक्स और आर्चरी, कटनी में शतरंज मुकाबला होगा।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो