युवक पर दैवीय शक्ति का दावा, उम्मीदवार ने जीत का मांग लिया आशीर्वाद, Video Viral
MP By Election : देश में चुनाव जीतने के लिए नेता सारे हथकंडे अपनाते हैं। चुनाव के दौरान कोई जनता को फ्री में खाना खिलाता है तो कोई मंदिर-मंदिर माथा टेकता है। इस बीच मध्य प्रदेश से एक अजीबों गरीब मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक उम्मीदवार का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे युवक को आई दैवीय शक्ति के सामने नतमस्तक होते नजर आ रहे हैं।
यह वीडियो मध्य प्रदेश का बताया जा रहा है, जहां उपचुनाव होना है। कांग्रेस ने विजयपुर विधानसभा सीट से मुकेश मल्होत्रा को चुनावी मैदान में उतारा है। कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कर रहे थे, तभी दावा किया गया कि एक युवक पर दैवीय शक्ति आ गई है। इस पर कांग्रेस उम्मीदवार ने तुरंत प्रमाण कर चुनाव में जीत का आशीर्वाद मांग लिया।
यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले में MP के इंजीनियर की मौत, CM मोहन यादव ने जताया दुख
ऐसा भी होता है विजयपुर के @INCMP उम्मीदवार मुकेश मल्होत्रा के चुनाव कार्यालय उद्घाटन के मौके पर एक युवक को आई दैवीय शक्ति। कांग्रेस प्रत्याशी ने तत्काल प्रणाम कर जीत का आशीर्वाद मांग लिया।
pic.twitter.com/X5yrjRWXcU— Brajesh Rajput (@drbrajeshrajput) October 21, 2024
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दैवी शक्ति वाले युवक के सामने कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश मल्होत्रा हाथ जोड़कर खड़े नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने नारियल भी चढ़ाया। वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने इस घटना को अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया।
यह भी पढ़ें : करवा चौथ पर MP के इस जिले को मिली एयरपोर्ट की सौगात, 999 रुपये में कर सकेंगे प्लेन में सफर
एमपी उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान
आपको बता दें कि महाराष्ट्र और झारखंड के साथ मध्य प्रदेश में भी उपचुनाव हो रहा है। एमपी की दो सीट बुधनी और विजयपुर पर 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि 23 नंवबर को चुनाव के नतीजे आएंगे। कांग्रेस ने विजयपुर सीट से मुकेश मल्होत्रा और बुधनी से राजकुमार पटेल को टिकट दिया है।