whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

मध्य प्रदेश के शहरों में PPP मोड पर बनेंगे IT पार्क; CM मोहन यादव की विज्ञान विभाग के साथ खास बैठक

MP CM Mohan Yadav Special Meeting: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के साथ एक बैठक की। इसमें उन्होंने पीपीपी मोड पर आईटी पार्क बनाने की कही है।
08:26 AM Nov 06, 2024 IST | Pooja Mishra
मध्य प्रदेश के शहरों में ppp मोड पर बनेंगे it पार्क  cm मोहन यादव की विज्ञान विभाग के साथ खास बैठक

MP CM Mohan Yadav Special Meeting: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं। इसी के तहत बीते दिन उन्होंने विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक बुलाई। इस बैठक को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि सरकारी विभाग जन-कल्याण के लिए ड्रोन टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल को बढ़ाने की बात कही है। उन्होंने सायबर सुरक्षा की जिम्मा इलेक्ट्रानिक विकास निगम को दे दी। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने पीपीपी मोड पर आईटी पार्क बनाने के लिए भी कहा है।

Advertisement

बढ़ाया जाए ड्रोन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल

ड्रोन टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल को बढ़ाने पर बात करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि अवैध खनिज उत्खनन, अवैध वृक्ष कटाई और सघन बस्तियों में पुलिस पेट्रोलिंग में ड्रोन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल को बढ़ाया जाए। ड्रोन टेक्नोलॉजी से वन क्षेत्रों में शिकार की घटनाओं को ज्ञात कर अपराधियों को दंडित करने में उपयोग किया जाए। उन्होंने आगे कहा कि मैपकास्ट के साथ‍क्रिस्प और इस तरह की बाकी संस्थाओं को मिलकर काम करें।

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'सांस्कृतिक विरासत की पुनर्स्थापना में रीवा पीछे नहीं है’, बोले मध्य प्रदेश उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल

Advertisement

पीपीपी मोड पर बनाए जाएं आईटी पार्क

सीएम मोहन यादव ने आगे कहा कि प्रदेश में पीपीपी मोड पर आईटी पार्क बनाए जाएं। इंदौर, उज्जैन और रीवा में इन संभावनाओं को साकार किया जाए। सभी आईटी प्रोजेक्ट्स के कामों को तय समय- सीमा पर पूरा किया जाए। सीएम मोहन यादव ने नर्मदा नदी के तटीय क्षेत्रों, फसलों की रक्षा और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए नई टेक्नोलॉजी का भरपूर उपयोग करने पर खास जोर दिया है। उन्होंने आगे आईआईटी इंदौर से जुड़े डोंगला वेधशाला पर बात की।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो