'MP सरकार सरदार पटेल जैसे महापुरुषों के आदर्शों को अपनाकर लगातार बढ़ रही है आगे', बोले मुख्यमंत्री मोहन यादव
Sardar Vallabhbhai Patel Birth Anniversary: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रयासों से ही भारत का वर्तमान नक्शा कायम है।
सरदार पटेल ने 500 से अधिक रियासतों के विलय का महत्वपूर्ण कार्य किया। मुख्यमंत्री यादव ने गुरुवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर वल्लभ भवन परिसर स्थित उद्यान में सरदार पटेल की प्रतिमा पर नमन कर संबोधित कर रहे थे।
लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर भोपाल स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
अखण्ड भारत के निर्माण हेतु समर्पित आपका सम्पूर्ण जीवन सदैव हमें प्रेरित करता रहेगा।#SardarVallabhbhaiPatel pic.twitter.com/2TJdevo6P7
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) October 31, 2024
मुख्यमंत्री यादव ने सरदार पटेल को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर गुजरात में हो रहे अलग-अलग कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी हिस्सा ले रहे हैं।
सरदार पटेल को देश की एकता और अखंडता के लिए किए गए कार्यों के लिए सदैव स्मरण किया जाएगा। सरदार पटेल ने जीवन में कई महत्वपूर्ण कार्यों के साथ आजादी के आंदोलन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथ कदम से कदम मिलाकर कार्य किया।
मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि सरदार पटेल ने सहकारिता के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। मध्य प्रदेश सरकार सरदार वल्लभ भाई पटेल जैसे महापुरुषों के आदर्शों को अपनाकर निरन्तर आगे बढ़ रही है।
इस अवसर पर सांसद विष्णु दत्त शर्मा, विधायक रामेश्वर शर्मा, भगवान दास सबनानी सहित राहुल कोठारी, सुमित पचोरी एवं अनेक संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें- ‘मध्य प्रदेश ने सौंपी विश्व को साहित्य और संगीत की अमूल्य विरासत’, स्थापना दिवस पर बोले मुख्यमंत्री मोहन यादव