whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

जंगल सफारी में घूमना महंगा, भोपाल के वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में 1000 रुपये हुई फीस

MP Jungle Safari Become Expensive: मध्य प्रदेश के वन विभाग ने वन विहार राष्ट्रीय उद्यान की फीस बढ़ा दी है, जिससे अब वन विहार का भ्रमण आज से महंगा हो गया है।
08:37 AM Nov 07, 2024 IST | Pooja Mishra
जंगल सफारी में घूमना महंगा  भोपाल के वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में 1000 रुपये हुई फीस

MP Jungle Safari Become Expensive: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के वन विहार राष्ट्रीय उद्यान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, मध्य प्रदेश सरकार के वन विभाग ने वन विहार राष्ट्रीय उद्यान की फीस बढ़ा दी है, जिससे अब वन विहार का भ्रमण आज से महंगा हो गया है। 7 नवंबर, 2024 से विभाग द्वारा जारी संशोधित नई फीस लागू होगी। वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में वन्य प्राणियों की झलक के लिए लोगों को ज्यादा पैसे देने होंगे।

Advertisement

300 की जगह 1000 रुपये फीस

वन विभाग द्वारा जारी नई फीस के तहत सफारी वाहन बुकिंग के लिए 300 की जगह 1000 रुपये फीस लगेगी। वहीं, 6 से 12 साल के बच्चों के लिए सफारी फीस 150 रुपये कर दी गई है। वन विहार में अब पैदल जाने वाले लोगों को 25 रुपये की फीस भरनी होगी। भोपाल के वन विहार राष्ट्रीय उद्यान के साथ इंदौर के रालामंडल अभ्यारण और मुकुंदपुर की व्हाइट टाइगर सफारी की फीस में बढ़ोतरी हुई है।

इनकी भी बढ़ी फीस

इंदौर के रालामंडल अभ्यारण और मुकुंदपुर की व्हाइट टाइगर सफारी में पैदल भ्रमण की फीस को 20 रुपये बढ़ाकर 25 रुपये कर दिया गया है। इसके अलावा, सफारी में अगर आप अपनी साइकल से घूमते हैं तो आपको 30 रुपये फीस देनी होगी। वहीं, अगर आप उद्यान की साइकिल से घूमते हैं तो आपको 40 रुपये फीस देनी होगी।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Weather Update: मध्य प्रदेश में कब पड़ेगी कड़ाके की ठंड; छत्तीसगढ़ में सर्दी की एंट्री हुई या नहीं

Advertisement

ये है नई फीस के रेट

सफारी में ऑटो रिक्शा ड्राइवर के साथ सिर्फ 4 लोग ही जा सकते हैं, जिसके लिए 120 रुपये फीस देनी होगी। वहीं कार में सिर्फ 5 लोग जा सकते हैं, इसके लिए उन्हें 300 रुपये फीस भरनी होगी। अगर एक कार में 5 व्यक्तियों से ज्यादा लोग हैं तो फीस बढ़कर 500 रुपये हो जाएगी। मिनी बस में 20 लोगों के लिए 1100 रुपये, और बस में 20 से ज्यादा लोगों के लिए 2200 रुपये की फीस देनी होगी।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो