whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

पत‍ि का हुआ मर्डर..फ‍िर अस्‍पताल ने प्रेग्नेंट मह‍िला से ही साफ कराया खून से सना बेड, MP में अमानवीयता की हद पार

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां पर एक अस्पताल में गर्भवती महिला को कथित तौर पर अपने पति के खून से सने बिस्तर को साफ करने के लिए मजबूर किया गया ।
12:13 PM Nov 02, 2024 IST | Shabnaz
पत‍ि का हुआ मर्डर  फ‍िर अस्‍पताल ने प्रेग्नेंट मह‍िला से ही साफ कराया खून से सना बेड  mp में अमानवीयता की हद पार

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले में एक गर्भवती महिला अपने घायल पति को लेकर अस्पताल पहुंची। जहां पर पति की मौत हो जाती है। इसके बाद अस्पताल ने गर्भवती महिला को कथित तौर पर अपने पति के खून से सने बिस्तर को साफ करने के लिए कहा। शुक्रवार को इसका वीडियो सामने आया है, जिसके बाद अस्पताल की इस हरकत की हर तरफ निंदा हो रही है। इसपर अस्पताल की तरफ से भी जवाब सामने आया है।

Advertisement

पति का हुआ मर्डर

डिंडोरी जिले में एक परिवार पर 25 लोगों के एक समूह ने हमला किया। जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। हमले के बाद रोशनी नाम की गर्भवती महिला अपने पति को अस्पताल लेकर पहुंची। जहां शिवराज की मौत हो गई। इसके बाद अस्पताल ने गर्भवती महिला से उस बेड को साफ करने के लिए कहा जिसपर शिवराज घालय अवस्था में लेटा था। कहा जा रहा है कि अस्पताल ने महिला को सफाई के लिए मजबूर किया।

ये भी पढ़ें: जबलपुर में रेप पीड़िता स्कूल टीचर ने किया सुसाइड, अधेड़ व्यक्ति ने पार की थीं हैवानियत की हदें

Advertisement

इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल के कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। जिसपर अस्पताल ने अपनी सफाई पेश करते हुए कहा कि रोशनी ने सबूत जुटाने के लिए खून से सने कपड़े के टुकड़े जमा किए। उसे बिस्तर साफ करने के लिए किसी ने कोई निर्देश नहीं दिए थे। हालांकि वीडियो में साफ तौर पर रोशनी को बेड की सफाई करते देखा जा सकता है।

Advertisement

स्टाफ को किया गया नोटिस जारी

कलेक्टर हर्ष सिंह के आदेश पर स्वास्थ्य केन्द्र के पूरे स्टाफ को जिसमें चिकित्सा अधिकारी डा० चन्द्रशेखर सिंह,स्टॉफ नर्स राजकुमारी मरकाम, आया छोटी बाई ठाकुर, आशा सहयोगी ग्राम पथ्थरकुचा विकासखण्ड बजाग को नोटिस जारी किया गया है। सीएमएचओ डॉक्टर रमेश मरावी का कहना है कि इस तरह का मामला आगे न हो इसको लेकर जिले के सभी स्वास्थ्य केदो में निर्देश जारी किए गए हैं। अगर फिर भी ऐसा मामला सामने आता है तो उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

आपसी रंजिश में की हत्या

हमले की घटना गुरुवार को शाम करीब 4:30 बजे की बताई जा रही है। रिश्तेदारों के बीच पूरा विवाद जमीन को लेकर था। खेत के पास करीब 25 लोग लाठी, डंडे, कुल्हाड़ी और दरांती लेकर पहुंचे। इस हमले में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में पिता के साथ-साथ उनके दो बेटों थे। मृतकों की पहचान धरम सिंह मरावी (65) और उनके बेटे रघुराज मरावी और शिवराज मरावी (40) तौर पर की गई है।

ये भी पढ़ें: Video: दिवाली पर इस राज्य में मनाई जाती है ये जानलेवा परंपरा, एक-दूसरे पर फेंकते हैं ‘अग्निबाण’

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो