पति का हुआ मर्डर..फिर अस्पताल ने प्रेग्नेंट महिला से ही साफ कराया खून से सना बेड, MP में अमानवीयता की हद पार
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले में एक गर्भवती महिला अपने घायल पति को लेकर अस्पताल पहुंची। जहां पर पति की मौत हो जाती है। इसके बाद अस्पताल ने गर्भवती महिला को कथित तौर पर अपने पति के खून से सने बिस्तर को साफ करने के लिए कहा। शुक्रवार को इसका वीडियो सामने आया है, जिसके बाद अस्पताल की इस हरकत की हर तरफ निंदा हो रही है। इसपर अस्पताल की तरफ से भी जवाब सामने आया है।
पति का हुआ मर्डर
डिंडोरी जिले में एक परिवार पर 25 लोगों के एक समूह ने हमला किया। जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। हमले के बाद रोशनी नाम की गर्भवती महिला अपने पति को अस्पताल लेकर पहुंची। जहां शिवराज की मौत हो गई। इसके बाद अस्पताल ने गर्भवती महिला से उस बेड को साफ करने के लिए कहा जिसपर शिवराज घालय अवस्था में लेटा था। कहा जा रहा है कि अस्पताल ने महिला को सफाई के लिए मजबूर किया।
ये भी पढ़ें: जबलपुर में रेप पीड़िता स्कूल टीचर ने किया सुसाइड, अधेड़ व्यक्ति ने पार की थीं हैवानियत की हदें
इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल के कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। जिसपर अस्पताल ने अपनी सफाई पेश करते हुए कहा कि रोशनी ने सबूत जुटाने के लिए खून से सने कपड़े के टुकड़े जमा किए। उसे बिस्तर साफ करने के लिए किसी ने कोई निर्देश नहीं दिए थे। हालांकि वीडियो में साफ तौर पर रोशनी को बेड की सफाई करते देखा जा सकता है।
The husband of a 5-month pregnant woman had died some time ago. After her husband's death, the government hospital administration forced her to clean the bed. The incident took place in Dindori, Madhya Pradesh. pic.twitter.com/WtASJ8JpV8
— The Dalit Voice (@ambedkariteIND) November 1, 2024
स्टाफ को किया गया नोटिस जारी
कलेक्टर हर्ष सिंह के आदेश पर स्वास्थ्य केन्द्र के पूरे स्टाफ को जिसमें चिकित्सा अधिकारी डा० चन्द्रशेखर सिंह,स्टॉफ नर्स राजकुमारी मरकाम, आया छोटी बाई ठाकुर, आशा सहयोगी ग्राम पथ्थरकुचा विकासखण्ड बजाग को नोटिस जारी किया गया है। सीएमएचओ डॉक्टर रमेश मरावी का कहना है कि इस तरह का मामला आगे न हो इसको लेकर जिले के सभी स्वास्थ्य केदो में निर्देश जारी किए गए हैं। अगर फिर भी ऐसा मामला सामने आता है तो उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पति का हुआ मर्डर..फिर अस्पताल ने प्रेग्नेंट महिला से ही साफ कराया खून से सना बेड, MP में अमानवीयता की हद पार, सीएमएचओ डिंडोरी डॉक्टर रमेश मरावी की बाइट pic.twitter.com/uwdc991PaU
— Shabnaz Khanam (@ShabnazKhanam) November 2, 2024
आपसी रंजिश में की हत्या
हमले की घटना गुरुवार को शाम करीब 4:30 बजे की बताई जा रही है। रिश्तेदारों के बीच पूरा विवाद जमीन को लेकर था। खेत के पास करीब 25 लोग लाठी, डंडे, कुल्हाड़ी और दरांती लेकर पहुंचे। इस हमले में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में पिता के साथ-साथ उनके दो बेटों थे। मृतकों की पहचान धरम सिंह मरावी (65) और उनके बेटे रघुराज मरावी और शिवराज मरावी (40) तौर पर की गई है।
ये भी पढ़ें: Video: दिवाली पर इस राज्य में मनाई जाती है ये जानलेवा परंपरा, एक-दूसरे पर फेंकते हैं ‘अग्निबाण’