MP के पुलिसवाले की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल, पूर्व मंत्री बोले-घटना शर्मनाक
MP Policeman Abusing & Hitting Young Man: 'तेरी मां की... दिखा तेरी औकात को' ये सारी किसी मध्य प्रदेश पुलिस के एक अधिकारी हैं। दरअसल, सोशल मीडिया इस समय एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक पुलिसकर्मी एक युवक को लगातार गाली देते हुए उसे थप्पड़ों, घूंसों और लात से मारता दिखाई दे रहा है। वहीं बाकी के पुलिसकर्मी उस युवक को पकड़कर थाने ले जाते दिख रहे हैं। इस वीडियो को पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने अपने X हैंडल पर शेयर किया है।
पूर्व मंत्री ने घटना को बताया शर्मनाक
पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने X हैंडल पर वीडियो को शेयर करते हुए इस घटना को शर्मनाक बताया है। साथ ही उन्होंने पिटाई करने वाले पुलिसकर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि उक्त पुलिसकर्मी चेकिंग और चलान के नाम पर एक किसान की पिटाई कर रहा है। उन्होंने बताया कि वीडियो में किसान को थप्पड़ और लात मारने वाला पुलिसकर्मी एसआई जादौन है।
ट्रैफिक पुलिस की गुंडागर्दी
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि शिवपुरी से ट्रैफिक पुलिस की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। वीडियो में एसआई जादौन द्वारा चालान काटने पर एक किसान के साथ गाली-गलौज और मारपीट करने का यह वीडियो शर्मसार करने वाला है। उन्होंने आगे लिखा कि पूरे प्रदेश में चेकिंग के नाम पर पुलिस की गुंडागर्दी चरम सीमा पर पहुंच गई है। साथ ही उन्होंने प्रदेश के DGP को टैग करते हुए एसआई जादौन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें: 365 दिन में से 127 दिन रहेगी छुट्टी; मध्य प्रदेश में साल 2025 की सरकारी छुट्टियों का कैलेंडर रिलीज
इतनी बात पर भड़क गए
बजाया जा रहा है कि वायरल वीडियो शिवपुरी जिले के मितौजी गांव का है। पीड़ित तेंदुआ थाना क्षेत्र के मितौजी गांव के रहने वाले परमाल रावत हैं। परमाल रावत ने बताया कि वह कोर्ट जा रहा था। थाने के बाहर पुलिसकर्मियों ने उसे रोक लिया। उसने बताया कि पुलिस ने उसकी गाड़ी का चालान काट दिया, लेकिन उसके पास चालान के पैसे नहीं थे। इसी बीच उसके वकील का फोन आया, जिसके बाद वह गाड़ी छोड़कर जाने लगा। परमाल रावत ने बताया कि इस दौरान उसने पुलिस से कहा कि बाइक रखने या आग लगाने को कहा। बस इतनी बात पर पुलिसकर्मी भड़क गए और पीटने लगे। परमाल रावत ने बताया कि उसने इसके अलावा पुलिस वालों को कुछ नहीं कहा और न ही कोई गाली दी।
ASP को सौंपी जांच
वहीं एसपी अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान युवक ने पहले पुलिसकर्मियों से बदतमीजी की, फिर हाथापाई और धक्कामुक्की करने लगा। इस दौरान एक सूबेदार घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया। वीडियो में युवक के साथ मारपीट के मामले की जांच ASP को सौंपी गई है। जांच की रिपोर्ट आने के बाद मारपीट करने वाले पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।