whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Video: मध्यप्रदेश का कुख्यात इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

10:13 PM Nov 09, 2022 IST | Amit Kasana

विपिन श्रीवास्तव, मध्यप्रदेश: ग्वालियर-चंबल के कुख्यात 60 हजार के इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। ग्वालियर से करीब 40 किलोमीटर दूर घाटीगांव के बसोटा के जंगल में ग्वालियर क्राइम ब्रांच की टीम के साथ गुड्डा गुर्जर गैंग की आमने -सामने मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में डकैत गुड्डा गुर्जर को पैर में गोली लग गई। गोली लगने के बाद घायल गुड्डा को पुलिस ने धर दबोचा, हालांकि गुड्डा के 2 साथी फरार हो गए। घायल गुड्डा गुर्जर को ग्वालियर के ट्रामा अस्पताल में भर्ती किया गया है।

Advertisement

दरअसल, ग्वालियर चंबल में दहशत का नाम बना गया था डकैत गुड्डा गुर्जर। गुड्डा डकैत कुछ दिनों पहले सुर्खियों में आया जब उसने मुरैना के चांचुल गांव को खाली करने का फरमान सुनाते हुए लोगों को धमकाना शुरू कर दिया, यहां तक की वन विभाग की करोड़ों की जमीन पर कब्जा कर लिया। टेरर टैक्स की वसूली करनी शुरू कर दी।

Advertisement

पुलिस की नाम में दम कर चुके डकैत गुड्डा गुर्जर की खबर जब सीएम शिवराज सिंह चौहान को लगी जिसके बाद सीएम ने पुलिस को फ्री हैंड देते हुए कहा था कि डकैत गुड्डा गुर्जर की वजह से प्रदेश की छवि खराब हो रही है। किसी भी सूरत में तुरंत उसका सफाया करो | CM के आदेश के बाद ग्वालियर-चंबल बेल्ट की पुलिस एक्शन में आ गई। तभी से लगातार पुलिस टीम गुड्डा गुर्जर को चंबल के जंगलों और बीहड़ों में सर्च आपरेशन कर रही थी।

Advertisement

इसी क्रम में पुलिस ने हाल ही में डकैत गुड्डा गुर्जर के 4 परिजन को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की थी, दिन पर गुड्डा डकैत की मदद का संदेश था। जिसमें डकैत की भतीजी पर खाने-पीने का सामान और कारतूस पहुंचाने का शक था तो वहीं डकैत गुड्डा के भतीजे को उसका मोबाइल फोन सर्विलांस पर लेकर पकड़ा था।

(Valium)

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो