'प्रोडक्ट्स और कारीगरों के प्रोत्साहन का प्रभावी मंच है ग्रामीण विकास उत्सव', कार्यक्रम में बोले MP राज्यपाल पटेल
Governor Mangubhai Patel In Rural Development Festival: राज्यपाल पटेल नाबार्ड द्वारा भोपाल हॉट बाजार में आयोजित ग्रामीण विकास उत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने 19 से लेकर 27 नवम्बर तक आयोजित हो रहे ग्रामीण विकास उत्सव का फीता काटकर शुभारंभ किया।
राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा है कि ग्रामीण विकास उत्सव, देश भर के कारीगरों और प्रसिद्ध उत्पादों के प्रोत्साहन का प्रभावी मंच है। ऐसे आयोजन ग्रामीण अर्थव्यवस्था के साथ महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं।
राज्यपाल पटेल ने विगत 6 सालों से देशभर के कारीगरों के प्रोत्साहन के लिए उत्सव का आयोजन करने पर नाबार्ड को बधाई दी। उन्होंने कहा कि नाबार्ड ऐसे आयोजनों का व्यापक और सघन स्तर पर प्रचार-प्रसार करें। राज्यपाल पटेल ने स्थानीय मीडिया से भी अपील की कि देश के कारीगरों के उत्पादों के प्रचार-प्रसार में भरपूर सहयोग करें।
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा आयोजित "ग्रामीण विकास उत्सव" कार्यक्रम को संबोधित किया। pic.twitter.com/JldjYUGtMM
— Governor of Madhya Pradesh (@GovernorMP) November 19, 2024
राज्यपाल पटेल ने कहा कि नाबार्ड, सूक्ष्म उद्यमिता विकास कार्यक्रम, आजीविका और उद्यमिता विकास कार्यक्रम और गैर कृषि उत्पादक संगठन बनवाने जैसे विकास के महत्वपूर्ण प्रयास कर रहा है। कृषि, कुटीर, ग्रामीण एवं लघु उद्योगों हस्तशिल्प के विकासकार्यों के द्वारा ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती और समृद्धि में असरदार योगदान दे रहा है।
नाबार्ड द्वारा स्व-सहायता समूह की महिलाओं, हस्तशिल्पियों और कृषक उत्पादक संघों के सदस्यों के लिए कौशल विकास की कई योजनाएं भी चलाई जा रही है।
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा आयोजित "ग्रामीण विकास उत्सव" में विभिन्न राज्यों के स्वसहायता समूह के उत्पादों का अवलोकन किया। pic.twitter.com/p9razdhgc6
— Governor of Madhya Pradesh (@GovernorMP) November 19, 2024
राज्यपाल पटेल ने कहा कि हमारे देश की आत्मा गांवों में बसती है। जब आत्मा मजबूत होगी तभी पूरा शरीर यानी हमारा देश मजबूत, सक्षम और आत्म-निर्भर होगा। उन्होंने नाबार्ड के ग्रामीण युवाओं के कौशल उन्नयन के द्वारा सम्मानजनक आजीविका पाने के प्रयास और ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती की दिशा में सार्थक कदम बताया।
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल का "ग्रामीण विकास उत्सव" कार्यक्रम में नाबार्ड के महाप्रबंधक, श्री कमर जावेद ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया। pic.twitter.com/sEblWXOGLM
— Governor of Madhya Pradesh (@GovernorMP) November 19, 2024
राज्यपाल पटेल ने योजनाओं में प्रशिक्षित ग्रामीण किसानों, महिलाओं के समूहों और कृषक उत्पादक संघों के उत्पादों की बिक्री के लिए रूरल मार्ट,रूरल हाट और रूरल मार्ट ऑन व्हील्स जैसी पहल के लिए नाबार्ड की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि डिजिटलाइजेशन के दौर में ग्रामीण जरूरतों को पूरा करने के लिए स्व-सहायता समूहों की भूमिका को विस्तारित किया जाना चाहिए।
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा आयोजित "ग्रामीण विकास उत्सव" कार्यक्रम में विभिन्न राज्यो के स्वयं सहायता समूहों की महिला कारीगरों से आत्मीय संवाद किया। pic.twitter.com/7dyvN1LKzz
— Governor of Madhya Pradesh (@GovernorMP) November 19, 2024
राज्यपाल पटेल ने ग्रामीण विकास उत्सव के शुभारम्भ अवसर पर देश के प्रसिद्ध उत्पादों का अवलोकन किया। उन्होंने अलग-अलग राज्यों के कारीगरों से संवाद करते हुए उनके उत्पादों के संबंध में जानकारी ली। राज्यपाल पटेल ने कारीगरों का उत्साह वर्धन कर शुभकामनाएं और बधाई भी दीं।
ये भी पढ़ें- MP का पहला पुलिस अस्पताल राजधानी में तैयार, मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन; जानिए क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं