MP के सतना में भीषण हादसा, 15 भैंसों की मौके पर मौत, बीच सड़क पलटा ट्रक
Satna Road Accident: मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां भैंसों से लदा एक ट्रक बीच रास्ते में ही पलट गया और सारी भैंसें सड़क पर गिर गईं। इस हादसे में 10 से 15 भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कई भैंसें गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। जानकारी के अनुसार, ट्रक में करीब 80 से 90 भैंसें लोड थीं, जिनकी तस्करी की जा रही थी। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। यह हादसा चित्रकूट बगदरा घाटी में हुआ है।
सतना जिले के चित्रकूट बगदरा घाटी में भैंसों से लदा पलटा ट्रक, लगभग 80 से 90 भैंसें थी लोड, जिनमें से 10 से 15 भैंसों की हुई मौत , चित्रकूट थाना प्रभारी को दी गई सूचना तो वहीं पशु तस्कर माफिया बाकी बची भैंसों को ले जाने की फिराक में, पुलिस पहुंची मौके पर पशु तस्कर फरार। pic.twitter.com/wODKUKnNgE
— Pooja Mishra (@PoojaMishr73204) December 5, 2024
पुलिस को देख फरार हुआ तस्कर
चित्रकूट थाना प्रभारी ने बताया कि पशु तस्कर माफिया ट्रक में भैंसों को लादकर तस्करी के लिए ले जा रहे थे। हादसे के बाद तस्कर बाकी बची भैंसों को ले जाने की फिराक में थे। लेकिन मौके पर पुलिस पहुंच गई, इसलिए तस्कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल से पशु तस्करी वाले ट्रक और बाकी बची भैंसों को अपने कब्जे में ले लिया है। फिलहाल, पुलिस फरार तस्कर की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें: ‘खेल भावना से खेलते रहना ही विजेता बनने का एकमात्र रास्ता’, कार्यक्रम में बोले MP राज्यपाल मंगुभाई पटेल
सामने आई ताजा रिपोर्ट के अनुसार इस हादसे में अब तक 26 भैंसों की मौत हो गई है। वहीं भैंसों की कुछ की सांसे अधर में लटकी हुई है।