MP: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने CM मोहन को लिखा पत्र, इस प्रोजेक्ट के लिए मांगी मंजूरी
Union Minister Jyotiraditya Scindia: मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार प्रदेश के विकास के लिए बिना रुके लगातार काम कर रही है। इसके लिए प्रदेश में नए-नए इंवेस्टमेंट इवेंट किए जा रहे हैं। राज्य में एक ओर जहां मोहन सरकार काम कर रही हैं, केंद्र सरकार भी प्रदेश के विकास में सहयोग कर रही है। ऐसे इसी बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव को लेटर लिखकर जीवाजी यूनिवर्सिटी में मेडिकल साइंस इंस्टीट्यूट की स्थापना करने की मांग की है।
मध्य प्रदेश के ऊर्जावान मुख्यमंत्री श्री @DrMohanYadav51 जी को पत्र लिखकर जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर में इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च की स्थापना करवाए जाने और संस्थान के लिए उपकरण, निर्माण कार्य, शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक पदों की स्वीकृति की आवश्यकता के लिए रू 22.62… pic.twitter.com/gQ3VoBJiBO
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) August 2, 2024
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने सीएम को लिखा पत्र
सीएम मोहन यादव को लिखे पत्र में केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर में इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च की स्थापना की जानी चाहिए है। उन्होंने लेटर में यह भी कहा कि जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर में संस्थान की स्थापना के लिए एजुकेशनल, निर्माण कार्य, उपकरण और अशैक्षणिक पदों की स्वीकृति की जरूरत है। इसके लिए हर साल नॉन रिकरिंग एक्सपेंस 500 करोड़ और इनकम एक्सपेंडिचर 22.62 करोड़ रुपये की जरूरत होगी। इसी के साथ केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने सीएम मोहन से इसे मंजूरी देने की मांग की है।
यह भी पढ़ें: ‘मध्य प्रदेश में बहनों को प्राथमिकता के आधार पर मिलेगी नौकरी’, कार्यक्रम में बोले CM मोहन यादव
मोहन सरकार की विकास योजना
जानकारी के लिए बता दें कि प्रदेश में निरामय इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत अटल मेडिसिटी स्थापित करने की योजना बनाई जा रही है। इसके अलावा एम्स की तर्ज पर हर एक संभाग में मध्य प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस खोलने की भी तैयारी की जा रही है। भाजपा ने मध्य प्रदेश के संकल्प पत्र-2023 में हर नागरिक को स्वास्थ्य सुरक्षा की गारंटी दे का वादा किया है। सीएम मोहन यादव ने पदभार संभालते ही अधिकारियों को संकल्प पत्र की गारंटी का रोडमैप बनाने का निर्देश दे दिया था।