whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

महाराष्ट्र में शिंदे की शिवसेना ने क्यों काटा दो सांसदों का टिकट? मंत्री ने बताई बड़ी वजह

Lok Sabha Election 2024 : देश में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक दलों की हलचल बढ़ गई है। पार्टियों के दिग्गज नेता चुनावी मैदान में कूद पड़े हैं। चुनाव में कुछ नेता टिकट न मिलने से नाराज हैं, जिन्हें मनाने की कवायद चल रही है। महाराष्ट्र में शिंदे की सेना ने दो सांसदों का क्यों टिकट काटा, इसे लेकर मंत्री ने बड़ा बयान दिया है।
09:37 PM Apr 04, 2024 IST | Deepak Pandey
महाराष्ट्र में शिंदे की शिवसेना ने क्यों काटा दो सांसदों का टिकट  मंत्री ने बताई बड़ी वजह
शिंदे की शिवसेना ने क्यों काटा दो सांसदों का टिकट।

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दी है। पार्टियां वोटरों को साधने की कोशिश कर रही हैं। एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने महाराष्ट्र के दो मौजूदा सांसदों का टिकट काट दिया है। क्या शिंदे के इस कदम से पार्टी में नेता नाराज हैं? इसे लेकर कैबिनेट मंत्री संभूराजे देसाई ने बयान देते हुए कहा कि हमारी पार्टी में किसी प्रकार की कोई भी नाराजगी नहीं है, जो भी कदम उठाए गए हैं, वो संबंधित नेताओं से बातचीत करने के बाद उठाए गए हैं।

Advertisement

बीजेपी का अपना सर्वे है, इसलिए वो क्या शिंदे सेना पर दबाव बना रही है, जैसे हिंगोली और यवतमाल सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर बदलाव किए गए? इस पर शिंदे सरकार के मंत्री संभूराजे देसाई ने कहा कि जो भी बदलाव किए गए हैं, उसने संबंधित उम्मीदवारों के घर के लोगों को टिकट दिया गया है। अगर हेमंत पाटिल की बात करें तो उनकी पत्नी को टिकट दिया है। उनका यवतमाल में मायका है। हम लोगों ने बातचीत कर सम्मानजनक निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ें : ‘भूखी मर जाऊंगी, लेकिन…’, ममता बनर्जी ने पीएम मोदी की तस्वीर वाले राशन पर कही ये बात, BJP ने उठाए सवाल

Advertisement

इन दो सीटों पर शिवसेना का दावा : संभूराजे देसाई 

Advertisement

नाशिक और रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग सीटों पर शिंदे सेना और बीजेपी दोनों पार्टियां दावा कर रही हैं? इस पर शिवसेना शिंदे गुट के नेता संभूराजे देसाई ने कहा कि हमने अभी तक अपना दावा नहीं छोड़ा है। हमारे नाशिक के मंत्री ने भी ये बात कही है। हमने इसे लेकर मुख्यमंत्री से भी बात की है। नाशिक सीट हो या रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, पिछली बार हमने चुनाव लड़ा था, इसलिए इस बार भी हमें ये दोनों सीटें लड़नी हैं। इस पर फैसला सीएम एकनाथ शिंदे लेंगे।

यह भी पढ़ें : ‘अगर अमेठी मुझे चाहती है तो…’, लोकसभा चुनाव लड़ने पर क्या बोले रॉबर्ट वाड्रा

शिंदे गुट से कोई भी नेता उद्धव के दरवाजे नहीं जा रहा है : कैबिनेट मंत्री

उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिंदे सेना के जिन नेताओं को टिकट नहीं मिल रहा है, उन सभी के लिए उनकी पार्टी के दरवाजे बंद हैं। देसाई ने उद्धव के बयान पर कहा कि हमारा कोई भी नेता या कोई भी कार्यकर्ता उद्धव ठाकरे के दरवाजे पर नहीं जा रहा है। ये बात खुद उद्धव ठाकरे कहते दिख रहे हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो